ब्रेकिंग
डोनाल्ड ट्रंप में चाचा चौधरी जैसे गुण… मनोज झा ने कहा- अमेरिकी राष्ट्रपति को सदी का सबसे बड़ा झूठा क... कहां से लाते हैं ऐसे लेखक… जब सिंदूर ही उजड़ गया फिर ऑपरेशन का नाम सिंदूर क्यों? संसद में जया बच्चन ... मेले से लड़कियों की किडनैपिंग का था प्लान, उठाने आए तो बच्चियों ने कर दिया हमला… ऐसे बचाई खुद की जान बाराबंकी: हाइवे किनारे मिला महिला पुलिसकर्मी का शव, चेहरे पर डाला हुआ था तेजाब… जांच में जुटी पुलिस ‘कोई छिपा हुआ कक्ष नहीं’… जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार पर ASI का बयान, बताया- जीर्णोद्धार में क्या-क्... घर में घुसा बदमाश, युवती पर छिड़का पेट्रोल और… रांची में मचा हड़कंप फार्मासिस्ट बोला- मुझसे शादी करोगी? नर्स भी मान गई, दोनों के बीच बने संबंध… फिर लव स्टोरी का हुआ दर्... कैसा होगा UP का पहला प्राइवेट रेलवे स्टेशन? यात्रियों को मिलेंगी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं मनसा देवी भगदड़ में घायल महिला की मौत, इलाज के दौरान तोड़ा दम; मरने वालों की संख्या बढ़ी वीकेंड पर दिल्ली में होगी भयंकर बारिश, जानें अगले 5 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम?
बिहार

आरोपियों को गिरफ्तार करने गई पुलिस, नहीं मिले तो उनकी मां से की मारपीट… मौत के बाद सड़कों पर उतरे लोग

बिहार के पटना जिले के पालीगंज अनुमंडल के दुल्हिनबाजार थाना क्षेत्र के झबूचक गांव में एक महिला की पुलिस की पिटाई से मौत की हो गई. मृतक महिला की पहचान सतेंद्र बिंद की पत्नी राधिका देवी के रूप में हुई है. महिला की मौत के बाद लोगों ने पालीगंज मसौढ़ी रोड पर इचीपुर के पास शव को रखकर आगजनी कर जाम कर दिया. जाम की सूचना मिलने के बाद पालीगंज अनुमंडल के कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची.

इसके बाद पुलिस ने लोगों को किसी भी तरह समझा बुझाकर यातायात को सुचारू रूप से चालू करवाया. मृतक महिला राधिका देवी की बहू जीरा कुमारी ने बताया कि शुक्रवार देर रात को लगभग 12 से 1 बजे के आसपास जब हम लोग घर में सोए हुए थे, तब दुल्हिनबाजार थाने की पुलिस दूसरे के घर की छत से होते हुए हमारे घर पर आई. आते ही पुलिस हमको और हमारी सासू मां को मारने लगी और धक्का दे दिया, जिससे सासू मां बेहोश होकर जमीन पर गिर गईं.

क्या है पूरा मामला

हम लोगों ने उनको उठाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं उठीं. तभी एक महिला पुलिसकर्मी ने कहा कि प्याज और पानी दो तो उठ जाएंगी, लेकिन पानी देने के बाद भी मेरी सासू मां नहीं उठ पाईं क्योंकि उनकी मौत हो चुकी थी. उसके बाद सभी पुलिसकर्मी मेरे घर से निकल गए. हम लोगों को न्याय चाहिए. बता दें कि चार दिन पहले दुल्हिनबाजार थाना क्षेत्र के झबुचक गांव निवासी पूनम देवी ने अपनी बेटी के अपहरण को लेकर थाने में एफआईआर के लिए आवेदन दिया था, लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया और मामला दर्ज नहीं किया.

पुलिस की लापरवाही आई सामने

इसके बाद पीड़ित महिला डीजीपी के पास पहुंची. उसने पूरी जानकारी डीजीपी विनय कुमार को जनता दरबार में दी. फिर डीजीपी ने तत्काल जांच के आदेश पटना एसएसपी को दिए. एसएसपी ने पालीगंज डीएसपी 2 के नेतृत्व में जांच कराई, जिसमें मामला सही पाया गया और पुलिस की लापरवाही भी सामने आई. इसके बाद पटना एसएसपी ने दुल्हिनबाजार थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया. उसके बाद मामला दर्ज हुआ. पुलिस आरोपियों की तलाश में शुक्रवार देर रात को मृतक महिला के घर पर गई थी.

पुलिस ने मामले में क्या बताया?

इसी दौरान नोक-झोंक और मारपीट हुई, जिसमें महिला की मौत हो गई. घटना को लेकर पालीगंज डीएसपी 2 उमेश्वर कुमार चौधरी ने बताया कि एक महिला पूनम देवी ने दुल्हिनबाजार थाने में अपनी बेटी के अपहरण का मामला दर्ज करवाया था. इसी में मृतक महिला के दोनों पुत्र नामजद थे, जिसके बाद शुक्रवार देर पुलिस आरोपियों के घर पर उनको पकड़ने गई थी. इसी दौरान परिवार के लोगों के साथ पुलिस की नोक झोंक हुई. हालांकि महिला की मौत कैसे हुई है. अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है.

पुलिसकर्मी दोषी पाए गए तो होगी कार्रवाई

उमेश्वर कुमार चौधरी ने बताया कि फिलहाल इसके लिए मेडिकल टीम का गठन किया गया है. मेडिकल टीम के गठन के सहायता से महिला का पोस्टमार्टम होगा. अगर पुलिसकर्मी इसमें दोषी पाए जाएंगे तो जरूर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल लोगों को आश्वासन दिया गया है, जिसके बाद जाम को हटाया गया. शव कों कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स भेजा गया है.

Related Articles

Back to top button