ब्रेकिंग
एक मिशन, एक सिग्नल और 3 आतंकी… 98वें दिन बाद पहलगाम का बदला कच्चातीवू द्वीप, पीओके, अक्साई चीन, करतारपुर साहिब… पीएम मोदी ने चुन-चुनकर गिनाईं कांग्रेस की गलतिया... ट्रंप ने 29 बार सीजफायर का दावा किया, दम है तो पीएम मोदी बोल दें कि झूठ है: राहुल गांधी UP में सरकारी स्कूलों को बंद करने का मामला: सुप्रीम कोर्ट पहुंचे सांसद संजय सिंह, फैसले को दी चुनौती न बैंड-बाजा, न ही लग्जरी कार… नाव पर आए बाराती, नाव पर ही विदा हुई दुल्हन; बिहार में बाढ़ के बीच हुई ... शहरी स्वच्छता में छत्तीसगढ़ की लंबी छलांग, सर्वे में 115 शहरों ने सुधारी अपनी रैंकिंग ‘अनिरुद्धाचार्य को पागलखाने भेजकर रहूंगी’… हिंदू महासभा की नेता मीरा राठौर ने खोला मोर्चा, कहा- तब त... ‘4 इंजन’ के 4 बहाने, 10 मिनट की बारिश में दिल्ली बेहाल… BJP सरकार पर अरविंद केजरीवाल का निशाना 4 बच्चों की मां को पति ने बेचा, राशन कार्ड बनवाने के बहाने ले गया; पत्नी सहित 2 बच्चों की लगा दी बोल... ओंकारेश्वर बांध के 14 गेट खोले, निचले क्षेत्र में घाटों से दुकानों को हटाया
उत्तरप्रदेश

3 महीने पहले जिस दुल्हन से की शादी, उसी के घर दोबारा बारात लेकर पहुंच गया दूल्हा… देखते ही भड़क गए ससुर जी, फिर आया कहानी में ट्विस्ट

क्या कभी सुना है कि शादी के तीन महीने बाद दोबारा किसी की शादी हो? वो भी उसी शख्स से दोबारा. जी हां, उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में ऐसा होने जा ही रहा था कि अचानक कहानी में ट्विस्ट आ गया. मामला हलिया थानाक्षेत्र के सोनगढ़ा इलाके की है. यहां एक दूल्हे को खाली हाथ बारात लेकर वापस लौटना पड़ा. वो अपनी ही बीवी के यहां बारात लेकर पहुंचा था, जिससे उसने तीन महीने पहले शादी की थी.

दोनों की तीन महीने पहले मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत मार्च महीने में शादी हुई थी. बाद में तय हुआ था कि दूल्हा गाजे-बाजे के साथ बारात लेकर दुल्हनिया के यहां पहुंचेगा. फिर पूरे रीति रिवाज से उनकी शादी होगी. लेकिन जब दूल्हा बारात लेकर पहुंचा तो ससुर जी उसे देखते ही भड़क गए. दुल्हन ने भी फिर शादी से इनकार कर दिया. खूब हंगामा बरपा लेकिन थक हारकर दूल्हे को बारात वापस ले जानी पड़ी.

वजह थी कि दूल्हे अपनी दुल्हनिया के लिए कपड़े और जेवर लेकर ही नहीं आया था. सोमवार की रात बारात लेकर पहुंचे दूल्हे को बिना दुल्हन के घर वापस लौटना पड़ा. जानकारी के मुताबिक, सोनगढ़ा गांव निवासी ने अपनी बेटी की शादी मुख्यमंत्री सामूहिक योजना के तहत भटवारी गांव में मार्च माह में हलिया निवासी से की थी. यहां मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के बाद फिर से शादी की रस्म पूरी करने के लिए दोबारा सोमवार को विवाह की तिथि निर्धारित की गई. शादी के बाद दूल्हे के परिजन दुल्हन के घर बारात लेकर पहुंचे, लेकिन दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया.

ससुर ने घर से लौटाई बारात

दुल्हन के पिता का आरोप है कि दुल्हन ने गहने कपड़े एवं श्रृंगार के सामान नहीं लाए, जो कि शादी के लिए आवश्यक थे. इस संबंध में थानाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं है. अगर प्रार्थना पत्र आता है तो कार्रवाई जरूर की जाएगी. वहीं, अब ये मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.

Related Articles

Back to top button