जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में मुठभेड़, 2 से 3 आतंकवादियों को घेरा

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के चटरू इलाके में गुरुवार सुबह सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों के एक समूह को घेर लिया. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि इस अभियान के दौरान चटरू के सिंहपोरा इलाके में घुसपैठियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच गोलीबारी हुई. इसमें शामिल आतंकवादियों की संख्या या किसी के हताहत होने के बारे में जानकारी शेयर नहीं की गई है.
अलर्ट बढ़ाए जाने के बाद यह ताजा मुठभेड़ हुई है, क्योंकि सुरक्षा बल नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ के प्रयासों पर नकेल कसना जारी रखे हुए हैं. सुरक्षा अधिकारियों का कहना है कि जब तक सभी खतरे खत्म नहीं हो जाते, तब तक अभियान जारी रहेगा.
साथ ही ज्यादा खतरे वाले क्षेत्रों में निगरानी और तैनाती बढ़ा दी गई है. कश्मीर जोन के पुलिस महानिरीक्षक वीके बिरदी के अनुसार, हाल ही में 48 घंटों में शोपियां और पुलवामा के त्राल इलाके में दो अलग-अलग अभियानों में छह आतंकवादी मारे गए.
जब तक खतरे खत्म नहीं हो जाते ऑपरेशन जारी रहेंगे
यह ताजा मुठभेड़ क्षेत्र में बढ़े हुए अलर्ट के बीच हुई है, क्योंकि सुरक्षा बल एलओसी पर घुसपैठ की कोशिशों पर लगातार कार्रवाई कर रहे हैं. सुरक्षा अधिकारियों का कहना है कि जब तक सभी खतरे खत्म नहीं हो जाते, तब तक ऑपरेशन जारी रहेंगे. साथ ही उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों में निगरानी और तैनाती बढ़ा दी जाएगी.
किश्तवाड़ मुठभेड़ कश्मीर घाटी में आतंकवाद के खिलाफ हाल ही में मिली सफलताओं के बाद हुई है. 14 मई को पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के एक छोटे संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) से जुड़े तीन आतंकवादियों को दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के अलशीपोरा इलाके में एक संयुक्त अभियान में मार गिराया गया था.
मारे गए लोगों में TRF का शीर्ष कमांडर शाहिद कुट्टे भी शामिल था, जिसे हाल की आतंकी गतिविधियों में एक प्रमुख खिलाड़ी माना जाता है. मारे गए दूसरे दो आतंकवादियों की पहचान अदनान के रूप में हुई है.