ब्रेकिंग
पहले नौकरी दी, फिर करने लगा शारीरिक शोषण… महिला ने स्पा सेंटर के मालिक पर लगाए आरोप राजा रघुवंशी पर बनेगी फिल्म, स्क्रिप्ट तैयार, बस क्लाइमेक्स में होगा ये बदलावफिल्म डायरेक्टर और राजा... दो बीवियों वाले भिखारी पति की अजीब शिकायत, कलेक्टर से बोला- मैं रोज के 3 हजार कमाता हूं, मगर… पति गिड़गिड़ाकर बोला- साहब! मुझे मेरी बीवी से बचाओ… ASI पत्नी ने फिर दिखाया ऐसा वीडियो, खुली सारी पो... भारत के इस गांव में रहते हैं सबसे ज्यादा बौने बच्चे, हैरान कर देगी बौनेपन की वजह साईं बाबा पर निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर ने ये क्या कह दिया? मचा बवाल ‘किश्त दो, पत्नी ले जाओ…’, लोन नहीं चुकाया तो बैंकवाले उठा ले गए बीवी, घंटों तक गिड़गिड़ाता रहा पति अलकायदा टेरर मॉड्यूल: गुजरात ATS को बड़ी कामयाबी, अब तक 5 आतंकी अरेस्ट, बेंगलुरु से समा परवीन को भी ... असम की एक्ट्रेस नंदिनी कश्यप की बढ़ी मुश्किलें, हिट-एंड-रन मामलें में लिया ये एक्शन बिहार चुनाव से पहले नीतीश कुमार का एक और बड़ा ऐलान, आशा और ममता कार्यकर्ताओं की बढ़ाई सैलरी
महाराष्ट्र

ठाणे के कल्याण में गिरा ‘सप्तश्रृंगी भवन’, 6 लोगों की मौत; 6 गंभीर घायल

महाराष्ट्र के ठाणे जिले के कल्याण शहर में मंगलवार को बड़ा हादसा हुआ. एक इमारत का स्लैब गिरने छह लोगों की मौत हो गई, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतकों में तीन महिलाएं और डेढ़ साल का एक बच्चा शामिल है. जिस इमारत का स्लैब गिरा, उसका नाम श्री सप्तश्रृंगी है. फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा कर लिया गया है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

यह हादसा उस वक्त हुआ, जब चार मंजिला इमारत के दूसरे मंजिल का स्लैब अचानक ताश के पत्ते की तरह सीधे नीचे जमीन पर गिरा और ग्राउंड फ्लोर तक आ गिरा. हादसे के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीमों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया.

35 साल पुरानी है बिल्डिंग

जानकारी के मुताबिक, सप्तशृंगी बिल्डिंग करीब 35 साल पुरानी है. बिल्डिंग में रिपेयरिंग का काम भी हाल ही में शुरू किया गया था. हादसे में छह की मृत्यु और छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इमारत का स्लैब गिरने के बाद, फायर ब्रिगेड टीम, टीडीआरएफ, स्थानीय जनप्रतिनिधियों, पुलिस बल और सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा राहत कार्य शुरू किया गया.

हादसे की जांच में जुटा प्रशासन

करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू बंद किया गया. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है. प्रशासन द्वारा हादसे की जांच शुरू कर दी गई है. हादसे की यह घटना फिर एक बार जर्जर इमारतों की हालत और मनपा की लापरवाही को उजागर करती है.

मृतकों के नाम

  • प्रमिला साहू (58 )
  • नामस्वी शेलार ( 1.5 )
  • सुनीता साहू ( 37 )
  • सुजाता पाडी ( 32 )
  • सुशीला गुजर ( 78 )
  • व्यंकट चव्हाण ( 42 )

घायलों के नाम

  • अरुणा रोहिदास गिरणारायन ( 48 )
  • शरवील श्रीकांत शेलार ( 04 )
  • विनायक मनोज पाधी ( 45 )
  • यश क्षीरसागर ( 13 )
  • निखिल खरात ( 27 )
  • श्रद्धा साहू ( 14 )

मुंबई और महाराष्ट्र में इमारत ढहने की घटनाएं एक गंभीर समस्या बन चुकी हैं. 2018-2022 के बीच राज्य में 1,491 लोगों की मौत ऐसी घटनाओं में हुई. पुरानी और अवैध इमारतें खराब निर्माण सामग्री और समय पर रख-रखाव न होना इसके मुख्य कारण हैं. कल्याण की यह घटना भी इसी ओर इशारा करती है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सप्तशृंगी इमारत पुरानी थी और इसके ढांचे की मरम्मत की जरूरत थी.

Related Articles

Back to top button