ब्रेकिंग
मुझे लगा स्टेशन है, अंदर से ट्रेन की आवाज रही थी… संसद भवन में कूदने वाले शख्स पर गजब खुलासा हत्या के आरोपी छात्र पर जुवेनाइल एक्ट के तहत होगी कार्रवाई, रिमांड पर भेजा गया… स्कूल के प्रिंसिपल प... अजरबैजान से लाया गया कुख्यात गैंगस्टर मयंक सिंह, दर्ज हैं 50 से ज्यादा केस कर्नाटक धर्मस्थल मामला: आरोप लगाने वाले पर ही एक्शन, SIT ने क्यों उठाया ये कदम? रांची: चाय पीते ही बिगड़ी महिला डॉक्टर की तबीयत, ICU में भर्ती… RIMS अस्पताल की कैंटीन सील, लाइसेंस ... मुख्तार अंसारी के बेटे उमर की बदली गई जेल, अब भाई अब्बास के साथ कासगंज में कटेंगे दिन मऊ: NH-29 पर ट्रेलर से टकराई इनोवा कार, कालिदास संस्कृत यूनिवर्सिटी के कुलपति की मौत, पत्नी की भी गई... तमाशा बना रखे हैं… विधायक के गुस्से पर भड़के डॉक्टर, बोले- आप जैसे बहुत देखे चलती बाइक की टंकी पर बैठ बॉयफ्रेंड को कसकर लगाया गले, तोड़े ट्रैफिक रूल, रोमांस का Video वायरल हुआ त... स्पेस टेक बना गनवर्नेंस का हिस्सा, गगनयान जल्द भरेगा उड़ान… स्पेस डे पर बोले PM मोदी
हिमाचल प्रदेश

पहलगाम का इंतकाम! इंटरनेशनल के बाद अब भारतीय सेना के निशाने पर लोकल आतंकी

पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना फुल एक्शन में है. 22 अप्रैल को हुए इस हमले के बाद से सेना आरोपियों की तलाश कर रही है. जम्मू कश्मीर पुलिस के साथ उसका साझा अभियान चल रहा है. घटना के 23 दिन बाद भी आरोपी फरार हैं, लेकिन उनकी धरपकड़ तेज है. जगह-जगह छापेमारी हो रही है. इन कार्रवाई के बीच सेना ने ऑपरेशन सिंदूर का भी आगाज किया और पाकिस्तान में घुसकर 100 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया. आतंकियों के घर पसरे मातम के बीच सेना कश्मीर में भी दहशतगर्दों को मौत की नींद सुला रही है. भारतीय सुरक्षाबलों ने पिछले 50 घंटे में अलग-अलग एनकाउंटर में 6 आतंकियों को मार गिराया है. ढेर हुए सभी आतंकी लोकल यानी कश्मीरी हैं.

त्राल एनकाउंटर में 3 आतंकी मारे गए

पुलवामा जिले के त्राल में गुरुवार को हुए एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के त्राल इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सटीक सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया.

उन्होंने बताया कि तलाश अभियान के दौरान छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. अधिकारी ने बताया कि जवाबी कार्रवाई में तीन आतंकवादी मारे गए. मारे गए आतंकी जैश-ए-मोहम्मद के हैं. मारे गए आतंकियों के नाम यवार अहमद, आमिर नजीर और आसिफ है.

शोपियां में भी तीन आतंकी ढेर

इससे पहले शोपियां में एक मुठभेड़ में भी तीन आतंकी मार गिराए गए थे. इसमें लश्कर-ए-तैयबा का ऑपरेशन कमांडर शाहिद कुट्टे भी शामिल है. एक अधिकारी ने बताया कि कुट्टे कश्मीर घाटी में आतंकवादियों की भर्ती का जिम्मा संभालता था और उसने कई युवाओं को लश्कर-ए-तैयबा में शामिल होने के लिए बरगलाया था.

अधिकारी के मुताबिक, मुठभेड़ में कुट्टे के साथ शोपियां के वंदुना मेलहुरा इलाके का रहने वाला अदनान शफी और पड़ोसी पुलवामा जिले के मुर्रान क्षेत्र का निवासी एहसान उल हक शेख भी मारा गया. उन्होंने बताया कि तीनों आतंकवादी लंबे समय से दक्षिण कश्मीर में सक्रिय थे और कई आतंकवादी हमलों को अंजाम देने में शामिल थे. आतंकियों के पास से एके सीरीज की दो राइफल, भारी मात्रा में गोला-बारूद, ग्रेनेड और अन्य युद्ध संबंधी सामग्री बरामद की गई है.

शोपियां एनकाउंटर पर भारतीय सेना ने कहा कि जिले के केलर जंगल में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया एजेंसियों द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर 13 मई को भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ द्वारा एक संयुक्त अभियान चलाया गया. मुठभेड़ के बाद लश्कर-ए-तैयबा/टीआरएफ के स्थानीय कमांडर सहित तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया.

बयान में कहा गया कि ये तीनों इस क्षेत्र में हाल की आतंकी गतिविधियों में सक्रिय रूप से शामिल थे. इस अभियान की सफलता सभी सुरक्षा बलों और खुफिया एजेंसियों के बीच बेहतरीन तालमेल का नतीजा है. भारतीय सेना आतंक को खत्म करने के अपने मिशन में अडिग है.

पाकिस्तान और पीओके में 100 से ज्यादा आतंकी ढेर

पहलगाम हमले का बदला लेने के लिए सेना ने 6-7 मई की रात को पाकिस्तान और पीओके में घुसकर स्ट्राइक की. 9 ठिकानों पर किए गए हमले में 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए. जैश और लश्कर के ठिकानों को ध्वस्त कर दिया गया. जैश प्रमुख मसूद अजहर का पूरा परिवार सेना की कार्रवाई में मारा गया. उसके परिवार के कुल 10 लोगों की मौत हुई.

आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई से पाकिस्तान की सेना बौखला गई. उसने बॉर्डर से सटे इलाकों में ड्रोन से अटैक करना शुरू कर दिया. उसका कोई भी अटैक सफल नहीं रहा. सारे हमले उसके विफल रहे. पाकिस्तान पर पलटवार करते हुए भारत ने पाकिस्तान में घुसकर फिर हमला किया और उसके कई एयरबेल को तबाह कर दिया.

Related Articles

Back to top button