ब्रेकिंग
फिल्मों में अब बरसात क्यों नहीं होती? सिल्वर स्क्रीन पर पड़ा सूखा, कहां खो गए रिमझिम और रोमांस के तर... यश दयाल को हो सकती है 10 साल की जेल, पीड़ित लड़की ने दिया ये सबूत पहले फोन, फिर बाइक और अब ट्रैक्टर… राजस्थान में एक ही महीने में कांग्रेस विधायक 3 बार हुए चोरी का शि... गर्मी के फल फालसा और जामुन में कौन है ज्यादा फायदेमंद? यहां जानें अतिथि देवो भवः का क्या होगा! पर्यटकों के खिलाफ कई देशों में बढ़ रहा स्थानीय लोगों का गुस्सा, आखिर क्... क्या ChatGPT की वाट लगा देगा मस्क का Grok 4? इस दिन होगा लॉन्च राफेल पर बड़ा खुलासा! ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के दावे पर अब कंपनी ने दी असली जानकारी, शेयर में ह... शिव को इतना प्रिय क्यों है बेलपत्र…सावन में इसे चढ़ाने का महत्व क्यों बढ़ जाता है ? पूर्णिया कांड का असली ‘विलेन’, तांत्रिक ही बन गया तांत्रिक का दुश्मन, कैसे गांववालों को भड़काया? पूर... बिहार की मूल निवासी महिलाओं को ही 35% आरक्षण, नीतीश सरकार ने किया ऐलान
गुजरात

सामूहिक विवाह में दुल्हनों के साथ हुआ धोखा, नकली निकले सोने के सारे गहने

गुजरात में कई समुदायों द्वारा सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाता है, जिसमें विवाहित जोड़ों को उपहार स्वरूप कपड़े और आभूषण दिए जाते हैं. राराजकोट में भी आयोजित सामूहिक विवाह में जोड़ों को आभूषण और अन्य सामान दान में दिए गए थे, लेकिन जब उन्होंने घर जाकर आभूषणों की जांच की तो वो नकली निकले.

दरअसल, राजकोट जिले के कुवाडवा क्षेत्र में शिवाजी सेना द्वारा सामूहिक विवाह विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. सामूहिक विवाह का ये कार्यक्रम 27 अप्रैल को आयोजित किया गया था. इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम के दौरान आभूषण के नाम पर धोखाधड़ी की घटना सामने आई है. लखतर के एक परिवार ने आयोजकों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. ये शिकायत कुवाडवा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है.

आयोजकों ने कहा- हम आभूषण बदलने के लिए तैयार

परिवार ने आरोप लगया है कि सामूहिक विवाह कार्यक्रम में असली आभूषणों के बजाय नकली आभूषण उपहार में दिए गए. हालांकि, आयोजकों ने विवाद पर स्पष्टीकरण दिया है. आयोजकों ने कहा, ” परिवार को उपहार स्वरूप एक सोने और एक चांदी का आभूषण दिया गया था. अगर परिवार को उपहार में मिले आभूषण नकली हैं, तो हम आभूषण बदलने के लिए तैयार हैं.”

आयोजकों ने माफी भी मांगी

इसके अलावा आयोजकों की ओर से एक वीडियो बनाकर इस घटना के लिए माफी भी मांगी गई है. आयोजक ने आगे कहा कि सामूहिक विवाह की व्यवस्था की जिम्मेदारी हमारी है और पीड़ितों से भी अपील की है कि ऐसी कोई घटना होने पर वो सीधे उनसे संपर्क करें.

Related Articles

Back to top button