ब्रेकिंग
18 बार चाकू घोंपा, फिर गला काटा… 10 साल की बच्ची को 14 साल के छात्र ने मारा, क्यों बन गया हैवान? मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के बेटे को ‘वीआईपी ट्रीटमेंट’, प्रोटोकॉल देने वाले निजी सचिव पर गिरी गाज दिल्ली के कैंसर अस्पताल में डॉक्टरों को दी गई पैलिएटिव केयर की ट्रेनिंग, जानिए क्यों है जरूरी यूपी-बिहार की तीन लड़कियों को बनाया बंधक, 30 दिन तक करते रहे रेप, रेड लाइट एरिया में बेचने ही वाले थ... PM मोदी के कार्यक्रम में नहीं पहुंचीं ममता बनर्जी, ‘पुरानी यादों’ पर BJP ने किया पलटवार धराली के बाद अब थराली में तबाही… आधी रात को बादल फटा, भरभरा कर आया मलबा, कई घरों को नुकसान आंधी-तूफान और झमाझम बारिश… दिल्ली में येलो अलर्ट, इन 15 राज्यों में भी बरसेंगे बादल, पहाड़ों पर कैसा... ‘भगवान देगा इसे सजा…’, लाखों के गहने चुराने वाली नौकरानी पर मालकिन को आया तरस, FIR करवाने से किया इन... ‘मैं बच जाता, लेकिन…’, महाराष्ट्र में कर्ज में डूबे किसान ने की आत्महत्या, मरने से पहले रिकॉर्ड किया... सुलझ गया हैदराबाद का सहस्रा मर्डर केस… 10 साल की मासूम ने चोरी करने से रोका, कहीं भंडाफोड़ न हो जाए,...
बिहार

2020 में की थी कोर्ट मैरिज, 5 साल बाद दूसरी शादी करने जा रहा था युवक, फिर पहली पत्नी ने जो किया…

बिहार के वैशाली में कोर्ट मैरिज के पांच साल बाद एक युवक दूसरी शादी करने जा रहा था. लेकिन इस बात का पता पहली पत्नी को लग गया. वह तत्काल पुलिस के पास पहुंच गई और शादी रुकवाने की गुहार लगाने लगी. वैशाली के महनार का मामला है.

युवती निशु कुमारी ने पुलिस को बताया कि वह इंस्टाग्राम पर धर्मपाल कुमार से मिली थी. साल 2020 में कोर्ट मैरिज की. इसके बाद दोनों ने नवादा के एक शिव मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से भी विवाह किया. धर्मपाल कुमार (27) दिल्ली में रहकर पढ़ाई करता था. निशु कुमारी (25) नवादा की रहने वाली है.

शादी के बाद धर्मपाल निशु को दिल्ली में रखने लगा, लेकिन जब वह अपने गांव इशाकपुर आता, तो निशु को उसके मायके नवादा छोड़ देता था. निशु के परिवार वाले इस रिश्ते से खुश थे, लेकिन धर्मपाल के परिवार को इस शादी की जानकारी नहीं थी. पहली बार गर्भवती होने पर धर्मपाल ने निशु का गर्भपात करवा दिया था. अब निशु चार महीने की गर्भवती है. करीब 15 दिन पहले उसे पता चला कि धर्मपाल दूसरी शादी करने वाला है और उसका छेका हो गया है.

पत्नी अपने पति के घर पहुंची तो सब हुए फरार

इसके बाद निशु अपने परिवार के साथ धर्मपाल के घर पहुंची, तो घर के सभी लोग ताला लगाकर फरार हो गए, जिसके बाद गावों वाले जुटे. निशु ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी. पुलिस उसे थाने ले गई. वह न्याय की मांग कर रही है. धर्मपाल के परिवार में दो बहनें और एक भाई है. निशु के पिता का नाम रणजीत शर्मा है. इस संबंध में महनार थाना अध्यक्ष वेदानंद ने बताया कि लड़की ने फोन पर मुझे जानकारी दी.

थाने में अब तक नहीं दिया गया आवेदन

उन्होंने कहा कि लड़की ने यह बताया था कि मेरे पति दूसरी शादी कर रहे हैं. उस शादी को रुकवा दीजिए. पुलिस वहां गई थी. लड़की को थाने बुलाकर लिखित रूप से आवेदन मांगा गया, लेकिन उसने अब तक थाने में आवेदन नहीं दिया है. अगर लड़की से थाने में आवेदन प्राप्त होता है, तो प्राथमिक दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

Related Articles

Back to top button