भारत-पाक सीजफायर के बाद जालंधर में अभी भी लगी पाबंदी! DC ने जारी किए आदेश

जालंधर: भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद डी.सी. डॉ. हिमांशू अग्रवाल का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि जालंधर में सब कुछ ठीक है। प्राप्त प्रामाणिक जानकारी के अनुसार, यहां चिंता की कोई बात नहीं है और यहां काम सामान्य रूप से शुरू हो सकता है। सेना लगातार सतर्क है।
उन्होंने कहा कि फिर भी भरपूर सावधान रहने की जरूरत है। उन्होंने जालंधरवासियों से अपील की है कि कृपया स्थानीय लोगों को पटाखे फोड़ने, ड्रोन उड़ाने और असत्यापित सोशल मीडिया संदेशों को फॉरवर्ड करने पर पाबंदी लगाई गई है ताकि शहर में किसी भी तरह का डर का माहौल पैदा न हो। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर आदेशों का उल्लंघन किया गया तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। जालंधर के डी.सी. डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने कहा कि यदि क्षेत्र में किसी भी खतरे की कोई सूचना मिलती है तो हम तत्काल कार्रवाई करेंगे और आपको समय पर सूचित करेंगे।