मध्यप्रदेश
‘अब मैं मंच पर नहीं बैठूंगा…’ बीच रैली में क्यों भड़क गए कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह?

ग्वालियर में कांग्रेस की संविधान बचाओ रैली में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का गुस्सा उस वक्त फूट पड़ा, जब वह कार्यक्रम का आखिरी सम्बोधन मंच से दे रहे थे. उनके संबोधन के दौरान मंच तो खचाखच भरा हुआ था, लेकिन मंच के सामने कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भीड़ ना के बराबर रह गई थी. कार्यकर्ताओं से ज्यादा खाली कुर्सियां नजर आ रही थी. इसके बाद दिग्विजय सिंह ने मंच से ही पार्टी के सभी पदाधिकारी, विधायकों और नेताओं को दो टूक शब्दों में कहा कि आगे से वह मंच पर नहीं बैठेंगे.
दरअसल कांग्रेस संगठन की ओर से हाल ही में तय किया गया था कि अब जब भी आयोजन होगा तो मंच पर कोई भी पदाधिकारी नेता नहीं बैठेंगे, मंच पर सिर्फ वही जाएगा जिसका संबोधन होना होगा.