दिल्ली से UP तक चलेगी धूल भरी आंधी… पहाड़ी राज्यों में बारिश का अलर्ट, जानें अपने राज्य के मौसम का हाल

अप्रैल खत्म होने वाला है. मौसम के लिहाज से ये महीना काफी गर्म रहा. राजधानी दिल्ली में लू चली. हालांकि अब 29 अप्रैल के लिए मौसम विभाग की ओर से दिल्ली में आंधी चलने का अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में भी आंधी चलने की संभावना है. पहाड़ी राज्यों के मौसम में भी इन दिनों बदलाव देखने को मिल सकता है, जहां उत्तराखंड में अभी मौसम साफ है. वहीं 30 अप्रैल के लिए यहां हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
इन राज्यों में बारिश की संभावना
29 अप्रैल को ओडिशा में कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि और तेज बारिश होने की भी संभावना है. मौसम विभाग ने अगले 6 दिनों के दौरान कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, केरल, तमिलनाडु में बारिश पड़ने का अलर्ट जारी किया है, साथ ही इन इलाकों में तेज हवाएं चलने की भी संभावना है. 30 अप्रैल से 4 मई के दौरान हिमालयी क्षेत्र और उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने के साथ हल्की बारिश की संभावना है.
इन राज्यों में आंधी का अलर्ट
29 और 30 अप्रैल के दौरान उत्तर प्रदेश में छिटपुट स्थानों पर धूल भरी आंधी चलने की संभावना है. वहीं 01 मई को पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में भी आंधी चल सकती है. अगले 3 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत में अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होने की संभावना है और उसके बाद के 4 दिनों में तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है.
तापमान में खास बदलाव नहीं
अगले 3 दिनों के दौरान मध्य भारत में अधिकतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है. अगले 5 दिनों के दौरान महाराष्ट्र में अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होने की संभावना है और उसके बाद के 2 दिनों में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है. गुजरात में अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे 2-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है.