सिवनी
सिवनी पुलिस की बड़ी सफलता: 2,67,600 रुपये का कैमरा चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

राष्ट्र चंडिका न्यूज़,सिवनी । कोतवाली पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए 2,67,600 रुपये मूल्य का चोरी गया कैमरा बरामद कर लिया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिससे पूछताछ जारी है।
जानकारी के अनुसार, मंडला निवासी अभिनव जैन ने 22 अप्रैल को पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उन्होंने ऑनलाइन भुगतान कर निकॉन Z6 III कैमरा (24 120 लेंस, बैच नंबर 7608734) इंदौर से मंगवाया था। यह कैमरा एक यात्री बस के ड्राइवर के पास रखा गया था, जो इंदौर से मंडला जा रही थी। सिवनी बस स्टैंड पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने बस से कैमरा चोरी कर लिया।
कोतवाली पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच शुरू की। तकनीकी साक्ष्य और गवाहों के आधार पर आरोपी तक पहुंचने में सफलता मिली। आरोपी की पहचान यश वर्मन पिता दशरथ वर्मन निवासी परतापुर रोड, भैरोगंज, सिवनी के रूप में हुई है। आरोपी के पास से कैमरा बरामद कर लिया गया है।
इस कार्रवाई में निरीक्षक सतीश तिवारी, एसएसपी जयदीप सिंह सेंगर, मुकेश विश्वकर्मा, आरक्षक नितेश राजपूत, अमित रघुवंशी, सिद्धार्थ दुबे, विक्रम देशमुख, इरफान खान, प्रतीक बघेल, अभिषेक डहेरिया, अजय मिश्रा, शिशुपाल, और मुकेश चौरिया की विशेष भूमिका रही।
पुलिस अधीक्षक गुरुदत्त शर्मा और नगर पुलिस अधीक्षक पूजा पांडे के निर्देशन में कोतवाली पुलिस लगातार अपराधियों पर सख्ती बरत रही है। पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता ने जनता से अपील की है कि वे किसी भी आपराधिक गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि अपराधियों पर समय रहते कार्रवाई की जा सके।