ब्रेकिंग
अनाधिकृत रूप से नहर से पानी लेने को लेकर संशोधित प्रतिबंधात्मक आदेश जारी नरवाई जलाने को लेकर बरघाट के 04 कृषकों को जारी हुआ नोटिस सिवनी की अनुप्रिया शालेय राष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए रवाना, मध्यप्रदेश का करेंगी प्रतिनिधि... सिवनी पुलिस की बड़ी सफलता: 2,67,600 रुपये का कैमरा चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार “काश वीजा लग जाता…”: हनीमून पर निकले लेफ्टिनेंट विनय का आज करनाल में होगा अंतिम संस्कार, CM भी होंगे... पहलगाम आतंकी हमले पर शाहरुख ने जताया दुख और गुस्सा, किंग खान खा चुके है कभी कश्मीर ना जाने की कसम मुंबई में टेक्सटाइल और स्टील उद्योग के दिग्गजों से मिलेंगे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय भारत के अनोखे गांव! विधायक छोड़िए, यहां मुख्यमंत्री का भी नाम नहीं जानते लोग सरकार पीड़ित परिवार के साथ… CM विष्णु देव साय ने पहलगाम आतंकी हमले में रायपुर के दिनेश मिरानिया की म... ट्रेन पकड़ने की जल्दी में टिकट काउंटर पर छूटे 170 रुपये, रेलवे ने निकाला पता… फिर यात्री को वापस लौट...
सिवनी

सिवनी पुलिस की बड़ी सफलता: 2,67,600 रुपये का कैमरा चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

राष्ट्र चंडिका न्यूज़,सिवनी । कोतवाली पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए 2,67,600 रुपये मूल्य का चोरी गया कैमरा बरामद कर लिया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिससे पूछताछ जारी है।
जानकारी के अनुसार, मंडला निवासी अभिनव जैन ने 22 अप्रैल को पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उन्होंने ऑनलाइन भुगतान कर निकॉन Z6 III कैमरा (24 120 लेंस, बैच नंबर 7608734) इंदौर से मंगवाया था। यह कैमरा एक यात्री बस के ड्राइवर के पास रखा गया था, जो इंदौर से मंडला जा रही थी। सिवनी बस स्टैंड पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने बस से कैमरा चोरी कर लिया।
कोतवाली पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच शुरू की। तकनीकी साक्ष्य और गवाहों के आधार पर आरोपी तक पहुंचने में सफलता मिली। आरोपी की पहचान यश वर्मन पिता दशरथ वर्मन निवासी परतापुर रोड, भैरोगंज, सिवनी के रूप में हुई है। आरोपी के पास से कैमरा बरामद कर लिया गया है।
इस कार्रवाई में निरीक्षक सतीश तिवारी, एसएसपी जयदीप सिंह सेंगर, मुकेश विश्वकर्मा, आरक्षक नितेश राजपूत, अमित रघुवंशी, सिद्धार्थ दुबे, विक्रम देशमुख, इरफान खान, प्रतीक बघेल, अभिषेक डहेरिया, अजय मिश्रा, शिशुपाल, और मुकेश चौरिया की विशेष भूमिका रही।
पुलिस अधीक्षक गुरुदत्त शर्मा और नगर पुलिस अधीक्षक पूजा पांडे के निर्देशन में कोतवाली पुलिस लगातार अपराधियों पर सख्ती बरत रही है। पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता ने जनता से अपील की है कि वे किसी भी आपराधिक गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि अपराधियों पर समय रहते कार्रवाई की जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button