ब्रेकिंग
जामिया यूनिवर्सिटी में कश्मीरी छात्रा के साथ छेड़छाड़, हॉस्टल का रसोइया गिरफ्तार लालू यादव के परिवार की अजब लीला…ताड़ी पर जीतन राम मांझी ने तेजस्वी पर साधा निशाना किसी भ्रम में न रहे पाकिस्तान…बातचीत का वक्त खत्म, पहलगाम हमले पर भड़के फारूक अब्दुल्ला 2 दिन बाद अनुराग गुप्ता नहीं होंगे झारखंड के DGP, केंद्र सरकार ने लगाई रोक नीचे आतंकी बरसा रहे थे गोलियां, ऊपर जिपलाइन ऑपरेटर चिल्ला रहा था ‘अल्लाह हू अकबर’… अब पूछताछ में खुल... दिल्ली से UP तक चलेगी धूल भरी आंधी… पहाड़ी राज्यों में बारिश का अलर्ट, जानें अपने राज्य के मौसम का ह... धर्म का हवाला देकर पिता ने मांगी बच्ची की कस्टडी, बॉम्बे हाई कोर्ट ने नहीं सुनी बेदम है शरीफ का ना’PAK’… भारत के वार का नहीं कर सकेगा पलटवार, इन चार पॉइंट में छिपा है सच जम्मू-कश्मीर: पहलगाम घटना के बाद बढ़ी घाटी की सुरक्षा, 33 जगहों पर तलाशी अभियान शुरू संसद का विशेष सत्र बुलाए सरकार… पहलगाम आतंकी हमले पर जवाब देने के लिए विपक्ष की मांग
पंजाब

मैंने तो बस गाना ही…Stage पर रोते हुए Singer Rupinder Handa ने कह दी ये बात

पंजाबी गायक रुपिंदर हांडा का एक वीडियो तेजी से वारयल हो रहा है, जिसमें व रोते हुए दिखाई दे रही है। कनाडा में एक शो के दौरान बहस करते हुए पंजाबी गायक रुपिंदर हांडा का वीडियो सामने आने के बाद ये एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें वह स्टेज पर रोती हुई नजर आ रही हैं।

इसमें रुपिंदर हांडा मंच पर बोलते हुए नजर आ रही है। उन्होंने कहा कि, ”म्यूजिक मेरी जिंदगी है.. मैंने गाना छोड़ दिया था, लेकिन भगवान मेरे साथ खड़े रहे। 9 साल बाद मेरा गाना वायरल हो गया, जो लड़की सब कुछ छोड़कर बैठी खथी, सिर्फ शौक के लिए गाने गा थी की। मुझे साल में 2-3 गाने करने हैं। फिर भगवान ने मुझे इतना व्यस्त कर दिया कि मैं जहां भी जाता हूं, 2 साल के बच्चे मुझे कहते हैं कि काली एक्टिवा आ रही है। यह मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि है कि मैं ईश्वर द्वारा मुझे दी गई हर चीज की बहुत सराहना करती हूं।

आपको बता दें कि कल रुपिंदर का कनाडा के एडमोंटन में एक शो था, जहां देरी से पहुंचने पर  वहां मौजूद कुछ दर्शकों के साथ उनकी बहस हो गई। इस बहस के कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं। एक वीडियो में एक महिला भी मंच पर रुपिंदर से बात करती हुई नजर आ रही है और उनसे पूछती है कि क्या आपको जस्सी नायर ने प्रमोट किया है, जिस पर गायक हां कहता है। तभी महिला कहती है कि उसके पास कुछ सबूत हैं, इस पर रुपिंदर को गुस्सा आ जाता है और वह माइक स्टेज पर फेंक कर चली जाती है।

एक अन्य वीडियो में रुपिंदर हांडा कहती हैं कि मैं जवाबदेह नहीं हूं। मैं 1.30 बजे एडमोंटन  पहुंच चुकी थी और होटल की लोकेशन मेरे पास दोपहर 3 बजे पहुंची। हालांकि, इस बहसबाजी के पीछे का असली कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।

Related Articles

Back to top button