ब्रेकिंग
अनाधिकृत रूप से नहर से पानी लेने को लेकर संशोधित प्रतिबंधात्मक आदेश जारी नरवाई जलाने को लेकर बरघाट के 04 कृषकों को जारी हुआ नोटिस सिवनी की अनुप्रिया शालेय राष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए रवाना, मध्यप्रदेश का करेंगी प्रतिनिधि... सिवनी पुलिस की बड़ी सफलता: 2,67,600 रुपये का कैमरा चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार “काश वीजा लग जाता…”: हनीमून पर निकले लेफ्टिनेंट विनय का आज करनाल में होगा अंतिम संस्कार, CM भी होंगे... पहलगाम आतंकी हमले पर शाहरुख ने जताया दुख और गुस्सा, किंग खान खा चुके है कभी कश्मीर ना जाने की कसम मुंबई में टेक्सटाइल और स्टील उद्योग के दिग्गजों से मिलेंगे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय भारत के अनोखे गांव! विधायक छोड़िए, यहां मुख्यमंत्री का भी नाम नहीं जानते लोग सरकार पीड़ित परिवार के साथ… CM विष्णु देव साय ने पहलगाम आतंकी हमले में रायपुर के दिनेश मिरानिया की म... ट्रेन पकड़ने की जल्दी में टिकट काउंटर पर छूटे 170 रुपये, रेलवे ने निकाला पता… फिर यात्री को वापस लौट...
दिल्ली/NCR

गोवा जैसी साफ होगी दिल्ली की हवा! हो गई तैयारी, इन 5 कदमों से होगा बदलाव

दिल्ली की वायु गुणवत्ता तमाम सरकारों के लिए समस्या रही है. दिल्ली सरकार एक्यूआई के बढ़ते स्तर को लेकर चिंतित है. सोमवार को दिल्ली में बिगड़ते एक्कयूआई के बीच राज्य के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने एक अपातकालीन बैठक की. इस बैठक में प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) के अध्यक्ष, सचिव (पर्यावरण) और प्रमुख विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.

सिरसा ने इस बैठक में वायु गुणवत्ता के बढ़ते स्तर पर चिंता जताई. साथ ही स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए कि वो समन्वित और समयबद्ध कार्रवाई करें. सिरसा ने अंतर-विभागीय समन्वय पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि पर्यावरण की जिम्मेदारी किसी एक डिपार्टमेंट की नहीं है. ये एक सामुहिक कर्तव्य है.

देरी या लापरवाही बर्दाश्त नहीं-सिरसा

मंत्री ने एमसीडी और डीपीसीसी टीमों को निर्देश दिया कि वो अपनी दैनिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करें. साथ ही बार-बार उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कर्रवाई की बात कही. उन्होंने कहा कि दिल्ली में देरी या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जा सकती. अधिकारी इसे स्वास्थ्य आपातकाल के रूप में ले. उन्होंने जन जागरूकता अभियान तेज करने के भी निर्देश दिए.

दिए गए ये निर्देश

  1. अत्यधिक प्रदूषण फैलाने वाले उद्योगों, संस्थानों और निर्माण स्थलों की पहचान की जानी चाहिए. उन पर कार्रवाई होनी चाहिए.
  2. जो निर्माण कार्य धूल नियंत्रण मानदंडों का उल्लंघन करते पाए जाएं वो तत्काल सस्पेंड किए जाने चाहिए.
  3. परियोजना स्थलों और प्रदूषण हाटस्पाट पर पानी का छिड़का किया जाना चाहिए. साथ ही एंटी-स्मॉग गन की तैनाती की जानी चाहिए.
  4. स्कूल क्षेत्रों और अस्पतालों सहित जो भी संवेदनशील क्षेत्र हैं वहां वास्तविक समय पर एक्यूआई की निगरानी की जानी चाहिए.
  5. जो कच्ची सड़कें और खुले डंपिंग प्वाइंटस द्वितीयक धूल प्रदूषण का कारण बन रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए.

दिल्ली में हीट एक्शन प्लान 2025 लॉन्च

आपको ये भी बताते चलें कि दिल्ली में लोगों को भीषण गर्मी के खतरों से बचाने के लिए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोमवार को महत्वाकांक्षी दिल्ली हीट एक्शन प्लान 2025 लॉन्च किया. इसके तहत राष्ट्रीय राजधानी में 3 हजार वाटर कूलर डिस्पेंसर लगाए जाएंगे. साथ ही राहगीरों के लिए फुटपाथ पर कूलिंग शेड बनाए जाएंगे.

एक्शन प्लान में क्या है खास

  • राजधानी में 3 हजार वाटर कूलर लगाए जाएंगे. कूलिंग शेड बनाए जाएंगे.
  • मौसम विभाग जब भी लू दिल्ली में लू की चेतावनी जारी करेगा उसे समय रहते लोगों के पास पहुंचाया जाएगा.
  • बड़े सतर पर स्कूली बच्चों को साथ रखकर जागरुकता अभियान चलेगा.
  • हीटवेव के मरिजों के लिए सरकारी अस्पताल में स्पेशल वार्ड बनाए जाएंगे.
  • नवजातों, बच्चों, सड़क विक्रेता, मजदूर और निर्माण कार्य की श्रेणी पर विशेष नजर रखी जाएगी.

Related Articles

Back to top button