ब्रेकिंग
दिग्विजय सिंह बोले- गांधी परिवार पर भ्रष्टाचार का आरोप नहीं, सीएम बोले- कानून सबके लिए बराबर केसरी 2 से अक्षय कुमार बॉक्स ऑफिस पर करेंगे चमत्कार…? चार साल से नहीं दी एक भी ब्लॉकबस्टर मूवी पंजाब किंग्स के खिलाफ KKR ने की चीटिंग? अंपायर ने मैदान पर पकड़ी ये गलती, टेस्ट में 2 खिलाड़ी फेल सीधे 1100 रुपये बढ़ा सोने का दाम! 94000 पार कर रिकॉर्ड हाई पर पहुंची 10 ग्राम की कीमत Instagram-Facebook ही नहीं Snapchat से भी करें कमाई, ये है तरीका अक्षय तृतीया पर सोना ना ला पाएं तो, घर लायें ये 5 सामान, मिलेगा अक्षय धन-धान्य का वरदान! नेतन्याहू के गुस्से से यहूदी भी नहीं बचे, नींद में सो रहे 550 इजराइलियों पर IDF ने गिरा दिया बम गर्मियों में इस तरह लगाएं मुल्तानी, चेहरा बनेगा सॉफ्ट और शाइनी इंदौर में मिली राहुल की लाश… दुल्हन ही निकली कातिल, 36 बार चाकू से किया हमला, फिर बॉयफ्रेंड को फोन क... पुलिस कमिश्नर के तबादले पर विधायक के घर जश्न, ढोल की थाप पर थिरके समर्थक
देश

पहले रेप फिर मर्डर… 5 साल की बच्ची के साथ हैवानियत की हदें पार, एनकाउंटर में मारा गया आरोपी

कर्नाटक में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक बिहार के मजदूर ने 5 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म को अंजाम दिया. मजदूर ने पहले बच्ची के साथ रेप किया. इसके बाद उसका मर्डर कर दिया. हालांकि, आरोपी पुलिस के एनकाउंटर में मारा गया है.

यह केस कर्नाटक के हुबली से सामने आया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. आरोपी का नाम रितेश कुमार बताया गया जिसकी उम्र 35 साल थी. रितेश बिहार के पटना का रहने वाला था.

घर के सामने खेल रही थी बच्ची

5 साल की बच्ची अपने घर के सामने खेल रही थी. तभी रितेश की उस पर नजर पड़ी और उस ने अपनी गंदी सोच को अंजाम देने के लिए बच्ची को पकड़ा और उसके साथ दुष्कर्म को अंजाम देने के लिए उसको एक शेड में ले गया. बच्ची चीखने-चिल्लाने लगी. बच्ची की चीखने-चिल्लाने की आवाज इतनी तेज थी कि जब लोकल लोगों ने इसको सुना तो वो शेड की तरफ भागते हुए आ गए, लेकिन तब तक आरोपी रितेश बच्ची के साथ रेप करके उसका मर्डर कर चुका था. हालांकि, जब लोकल लोग स्पॉट पर पहुंचे तब तक रितेश वहां से फरार हो चुका था.

बच्ची जब अपने घर के सामने खेल रही थी तभी रितेश ने उसको पकड़ा था, रितेश की बच्ची को शेड की तरफ ले जाने की सारी काली करतूत सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई. आरोपी रितेश के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत हत्या और पुलिस कर्मियों पर हमला करने और हत्या का प्रयास करने का मामला दर्ज किया गया था.

एनकाउंटर में मारा गया आरोपी

पुलिस ने मामले की जानकारी मिलने पर मजदूर को पकड़ लिया था. इसी के बाद हुबली के पुलिस आयुक्त शशि कुमार ने कहा कि रितेश को उसके कुछ दस्तावेज इकट्ठा करने और उसकी पहचान को वेरिफाई करने के लिए उसके घर लाया गया था. इसी समय रितेश ने पुलिस पर पथराव किया और पुलिस की पकड़ से भागने की कोशिश की. शशि कुमार ने कहा कि रितेश ने अपनी पहचान को लेकर काफी कम दस्तावेज सामने रखे और अपनी पहचान छिपाने की कोशिश की.

पुलिस आयुक्त ने आगे कहा, इसी के जवाब में हमारी महिला अधिकारी, सब-इंस्पेक्टर, अन्नपूर्णा ने रितेश को डराने और चेतावनी देने के लिए हवा में गोली चलाई, लेकिन फिर जब वो भागने लगा और नहीं रुका तो उस पर पुलिस ने दो से तीन राउंड फायरिंग की. उसे भागने से रोकने के लिए एक गोली उसके पैर में और दूसरी उसकी पीठ पर लगी. रितेश को फौरन अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया

रितेश ने भी बचने के लिए पुलिस पर पथराव किया था. इस पथराव में एक सब-इंस्पेक्टर और दो पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. इन सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

अपराध किया था कबूल

पुलिस ने रितेश से पूछताछ के दौरान बताया कि वह पटना का रहने वाला था और उसकी उम्र 35 साल थी. साथ ही रितेश ने अपराध भी कबूल कर लिया था. पुलिस ने आगे कहा कि रितेश लगभग तीन महीने से हुबली में रह रहा था और कई सालों से घर से दूर था, जहां भी उसको काम मिल जाए वो वहां पर काम करता था. शहर में, उन्होंने निर्माण स्थलों और होटलों में काम किया था.

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने कहा, हम फिलहाल मामले की आगे जांच कर रहे हैं और उसके ठिकाने के बारे में अधिक जानकारी जुटाने के लिए एक टीम को पटना भी भेजा है. घटना के सामने आने के बाद हत्या से आक्रोशित कई लोग थाने के सामने जमा हो गए और बच्ची के लिए न्याय की मांग को लेकर धरना किया.

Related Articles

Back to top button