ब्रेकिंग
सिवनी में पेयजल संकट गहराया, भाजपा पार्षदों का नगर पालिका के खिलाफ धरना जारी लातों के भूत बातों से नहीं, डंडे से ही मानेंगे…बंगाल हिंसा पर CM योगी का बयान कलेक्टर एवं एसपी ने भारत रत्न डॉ अंबेडकर की प्रतिमा में किया माल्यार्पण कलेक्टर सुश्री जैन ने नगरपालिका एवं बंडोल समूह नल जल योजना के इंटेकवेल तथा भीमगढ़ डेम का निरीक्षण किय... गेहूं खरीदी में अनियमितताएं उजागर, किसान हो रहे हैं परेशान कांग्रेस की महिला विधायक की दबंगई, गाड़ी पर चढ़ीं; BJP नेता का कॉलर पकड़कर पीटा गुजरात के व्यापारी को बिहार बुलाया, नालंदा में 2 दिन कैद रखा; फिर हत्या कर हाईवे के किनारे फेंका SIT बने और ममता सरकार से जवाब मांगा जाए… बंगाल में वक्फ कानून के खिलाफ हिंसा पर सुप्रीम कोर्ट में या... नोटिस से पटी दीवारें, कोर्ट के समन और बिखरे पड़े बिल… कुछ ऐसी है मेहुल चोकसी के फ्लैट की हालत अंबेडकर जयंती पर कन्या भोज! बुजुर्ग ब्राह्मण ने 101 दलित कन्याओं के धोए पैर, कराया भोजन
सिवनी

बस स्टैंड दलसागर क्षेत्र के आसपास, भैरोगंज जाने वाला मार्ग बना शराबियों का अड्डा

राष्ट्र चंडिका न्यूज़ सिवनी: शहर के प्रमुख व्यस्त क्षेत्रों में शामिल बस स्टैंड दलसागर क्षेत्र के पास से भैरोगंज की ओर जाने वाला मार्ग इन दिनों असामाजिक तत्वों का अड्डा बन गया है। खासकर शाम के समय यह इलाका शराबियों की भीड़ से भर जाता है, जो खुलेआम शराब का सेवन करते नजर आते हैं। दिनदहाड़े चल रही इस गतिविधि से स्थानीय लोग बेहद परेशान हैं। दिनदहाड़े सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों की महफिलें जम रही हैं. बस स्टैंड दलसागर क्षेत्र के पास से भैरोगंज की ओर जाने वाला मार्ग जगह-जगह शराबी खुलेआम शराब का सेवन कर रहे हैं. विशेषकर बस स्टैंड का क्षेत्र शराबियों का पसंदीदा अड्डा बन चुका है में दिनदहाड़े सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों की महफिलें जम रही हैं. बस स्टैंड दलसागर क्षेत्र के पास से भैरोगंज की ओर जाने वाला मार्ग शराबी खुलेआम शराब का सेवन कर रहे हैं. बस स्टैंड दलसागर क्षेत्र के पास से भैरोगंज की ओर जाने वाला मार्ग शराबियों का पसंदीदा अड्डा विशेषकर बस स्टैंड का क्षेत्र शराबियों का पसंदीदा अड्डा बन चुका है. इन सार्वजनिक स्थलों से दिनभर महिलाओं और बच्चों का आवागमन होता है. दिन के समय के अलावा शाम होते ही एक बार फिर शराब पीने वालों की भीड़ जमा हो जाती है. शराब दुकान के आसपास के ठेले और गुमटियां मयखाने में तब्दील हो जाते हैं, जहां शराबी शराब, पानी और नमकीन के साथ घंटों बैठे रहते हैं.
बेलगाम हो चुके हैं असामाजिक तत्व
इस मामले में लोगों का कहना है कि असामाजिक तत्व अब बेलगाम हो चुके हैं और उनके भीतर पुलिस प्रशासन का कोई भय नहीं रहा है. उन्होंने व्यंग्यात्मक टिप्पणी करते हुए कहा कि अब शहर के सार्वजनिक स्थलों को मयखाना घोषित कर देना चाहिए, क्योंकि महिलाओं और बच्चों का इन स्थानों से गुजरना मुश्किल हो गया है.
सबसे हैरानी की बात यह है कि बस स्टैंड और दलसागर जैसे संवेदनशील क्षेत्रों के इतने पास होने के बावजूद पुलिस और प्रशासन की कोई सक्रियता नजर नहीं आती। लोगों का आरोप है कि कई बार शिकायत करने के बावजूद इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि शराबियों के कारण राह चलने वाली महिलाओं और युवतियों को असहज स्थिति का सामना करना पड़ता है। वहीं, बच्चों और बुजुर्गों को भी इस रास्ते से गुजरने में डर लगता है। कई बार नशे की हालत में शराबी दिनभर छलकाते हैं जाम, नदारत पुलिस प्रशासन, लोग परेशान झगड़े करते हैं, जिससे शांति भंग की स्थिति बन जाती है।
समय-समय पर निकाला जाता है फ्लैग मार्च
समय-समय पर थाना प्रभारी के साथ फ्लैग मार्च निकाला जाता है और सार्वजनिक स्थानों में नशा करने वालों पर कार्रवाई की जाती है. पर पुलिस को देखकर नशा करने वाले लोग भाग जाते हैं. पुलिस लगातार मुस्तैद है और ऐसे असामाजिक तत्वों पर नकेल कसी जा रही है. अब स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मार्ग पर गश्त बढ़ाई जाए, शराबियों पर सख्त कार्रवाई हो और क्षेत्र को सुरक्षित बनाया जाए, ताकि आम नागरिक बिना डर के इस रास्ते से आ-जा सकें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button