ब्रेकिंग
कांग्रेस की महिला विधायक की दबंगई, गाड़ी पर चढ़ीं; BJP नेता का कॉलर पकड़कर पीटा गुजरात के व्यापारी को बिहार बुलाया, नालंदा में 2 दिन कैद रखा; फिर हत्या कर हाईवे के किनारे फेंका SIT बने और ममता सरकार से जवाब मांगा जाए… बंगाल में वक्फ कानून के खिलाफ हिंसा पर सुप्रीम कोर्ट में या... नोटिस से पटी दीवारें, कोर्ट के समन और बिखरे पड़े बिल… कुछ ऐसी है मेहुल चोकसी के फ्लैट की हालत अंबेडकर जयंती पर कन्या भोज! बुजुर्ग ब्राह्मण ने 101 दलित कन्याओं के धोए पैर, कराया भोजन बिहार: 3831 करोड़ रुपए का पुल, 3 दिन पहले CM ने किया उद्घाटन; अब आ गई दरार… मंत्री को देनी पड़ी सफाई दिल्ली में 55 लाख गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन रद्द… जानिए सरकार ने क्यों लिया ये फैसला गजब! जेब में टिकट के पैसे नहीं, बन गया फर्जी लोको पायटल; RPF ने जब पकड़ा तो… गोल्डन ट्रायंगल से ऑपरेट हो रहा था हाई-टेक साइबर फ्रॉड, ED की चार्जशीट में बड़ा खुलासा दूध, दही से ज्यादा सस्ता हुआ कच्चा तेल, क्या अब सस्ता होगा फ्यूल?
हिमाचल प्रदेश

जहन्नुम पहुंचा जैश का टॉप कमांडर सैफुल्लाह, J-K में रचता था नापाक साजिश

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के छात्रु इलाके में मंगलवार शाम से शुरू हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के टॉप कमांडर सैफुल्लाह समेत तीन आतंकवादियों को ढेर कर दिया है. यह ऑपरेशन देर रात तक चला और इसे सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी माना जा रहा है.

पाकिस्तान का रहने वाला सैफुल्लाह पिछले लंबे समय से डोडा और किश्तवाड़ जिलों में सक्रिय था और चिनाब घाटी में जैश के नेटवर्क को मजबूत करने की जिम्मेदारी संभाल रहा था. सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, सैफुल्लाह घुसपैठ कराने, आतंकवादियों की मूवमेंट तय करने, सुरक्षित ठिकानों तक पहुंचाने और आतंकी हमलों की प्लानिंग में अहम भूमिका निभा रहा था. इसके साथ ही, वह ओवर ग्राउंड वर्कर्स (OGW) का नेटवर्क भी तैयार कर रहा था.

सैफुल्लाह के पोस्टर किए गए थे जारी

कुछ महीने पहले किश्तवाड़ पुलिस ने सैफुल्लाह और उसके तीन साथियों के पोस्टर भी जारी किए थे. साथ ही इनकी जानकारी देने पर 5 लाख रुपये प्रति आतंकी इनाम की घोषणा भी की थी. इस कार्रवाई के दौरान मारे गए तीनों आतंकवादियों में से एक की पहचान सैफुल्लाह के तौर पर हुई है.

सेना की बड़ी कामयाबी

इलाके में लंबे समय से आतंकवाद के खिलाफ चल रही मुहिम में यह ऑपरेशन एक निर्णायक सफलता मानी जा रही है. सुरक्षाबलों का कहना है कि इस कार्रवाई से न सिर्फ जैश की कमर टूटी है, बल्कि चिनाब घाटी में आतंकवादियों के नेटवर्क को भी गहरा झटका लगा है.

सुरक्षा एजेंसियां अब ऑपरेशन के बाद इलाके में सर्च अभियान चला रही हैं, ताकि किसी भी तरह की आतंकी गतिविधि को पूरी तरह से खत्म किया जा सके.

अखनूर में एक जवान शहीद

जहां एक तरफ किश्तवाड़ में ऑपरेशन चलाया जा रहा है. वहीं, दूसरी तरफ जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में भी सेना ने आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है. दरअसल, अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर एक जेसीओ शहीद हो गए. जूनियर कमीशंड ऑफिसर ने आतंकवादियों का अंतिम दम तक सामना किया. घुसपैठ की सूचना मिलने पर भारतीय सेना बॉर्डर एरिया की कई जगह पर ऑपरेशन चला रही है.

पुलिस और सुरक्षा बल पिछले 19 दिन से इन इलाकों में आतंकवादियों की हर हरकत पर नजर रखे हुए हैं. इन दिनों के दौरान 5 मुठभेड़ हुई हैं, जिनमें से तीन कठुआ में, एक उधमपुर में और एक किश्तवाड़ जिले में हुई. 27 मार्च को हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर किए गए थे जबकि 4 पुलिसकर्मियों की जान चली गई थी. अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाइवे पर ऑपरेशन के चलते सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और वाहनों की जांच भी की जा रही है.

Related Articles

Back to top button