ब्रेकिंग
कांग्रेस की महिला विधायक की दबंगई, गाड़ी पर चढ़ीं; BJP नेता का कॉलर पकड़कर पीटा गुजरात के व्यापारी को बिहार बुलाया, नालंदा में 2 दिन कैद रखा; फिर हत्या कर हाईवे के किनारे फेंका SIT बने और ममता सरकार से जवाब मांगा जाए… बंगाल में वक्फ कानून के खिलाफ हिंसा पर सुप्रीम कोर्ट में या... नोटिस से पटी दीवारें, कोर्ट के समन और बिखरे पड़े बिल… कुछ ऐसी है मेहुल चोकसी के फ्लैट की हालत अंबेडकर जयंती पर कन्या भोज! बुजुर्ग ब्राह्मण ने 101 दलित कन्याओं के धोए पैर, कराया भोजन बिहार: 3831 करोड़ रुपए का पुल, 3 दिन पहले CM ने किया उद्घाटन; अब आ गई दरार… मंत्री को देनी पड़ी सफाई दिल्ली में 55 लाख गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन रद्द… जानिए सरकार ने क्यों लिया ये फैसला गजब! जेब में टिकट के पैसे नहीं, बन गया फर्जी लोको पायटल; RPF ने जब पकड़ा तो… गोल्डन ट्रायंगल से ऑपरेट हो रहा था हाई-टेक साइबर फ्रॉड, ED की चार्जशीट में बड़ा खुलासा दूध, दही से ज्यादा सस्ता हुआ कच्चा तेल, क्या अब सस्ता होगा फ्यूल?
धार्मिक

अक्षय तृतीया से पहले महंगा हुआ सोना, 10 ग्राम के लिए देने होंगे इतने रुपये

अक्षय तृतीया से पहले गोल्ड के बाजार में रौनक देखने को मिल रही है. सोने की कीमतों में तगड़ा उछाल देखने को मिल रहा है. वायदा बाजार mcx पर 10 ग्राम सोना करीब 12,00 रुपये की तेजी के साथ 93224 पर कारोबार कर रहा है. 5 जून 2025 को एक्सपायर होने वाले गोल्ड कॉन्ट्रैक्ट में 1.29 प्रतिशत का चेंज देखा जा रहा है. वहीं, घरेलू मार्केट पर भी सोना 95,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. आइए आपको बताते हैं कि आपको घरेलू बाजारों में सोना खरीदने के लिए कितना रुपये देने होंगे.

जहां एक ओर फ्यूचर मार्केट में गोल्ड के दामों में तेजी जा रही है. वहीं, दूसरी घरेलू मार्केट में सोना रिकॉर्ड 95,400 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया है. गोल्ड में 2,020 रुपये की तेजी देखी जा रही है. आइए आपको बताते हैं देश के प्रमुख शहरों में सोने के भाव आज क्या हैं. 10 ग्राम गोल्ड खरीदने के लिए आपको कितने रुपये देने होंगे.

दिल्ली-मुंबई में गोल्ड के दाम

गुड रिटर्न्स की वेबसाइट के मुताबिक, आज दिल्ली में 24 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड की कीमत 2,020 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये है. सोना राजधानी में 95,550 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. वहीं, अगर देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की बात करें, तो वहां पर भी सोने की कीमतों में तेजी आई है. मुंबई में सोना महंगा हो गया है. वहां पर भी 10 ग्राम 24 कैरेट सोना खरीदने के लिए आपको 95,400 रुपये देने होंगे.

लखनऊ और चेन्नई में सोने के भाव

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी सोने की कीमतों में उछाल आया है. गुड रिटर्न्स के मुताबित, लखनऊ में भी 10 ग्राम सोने की कीमतें भी 95,550 रुपये प्रति 10 ग्राम हैं. इससे साथ ही चेन्नई में सोने के भाव 95,400 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव के साथ कारोबार कर रहा है.

Related Articles

Back to top button