ब्रेकिंग
सिवनी में पेयजल संकट गहराया, भाजपा पार्षदों का नगर पालिका के खिलाफ धरना जारी लातों के भूत बातों से नहीं, डंडे से ही मानेंगे…बंगाल हिंसा पर CM योगी का बयान कलेक्टर एवं एसपी ने भारत रत्न डॉ अंबेडकर की प्रतिमा में किया माल्यार्पण कलेक्टर सुश्री जैन ने नगरपालिका एवं बंडोल समूह नल जल योजना के इंटेकवेल तथा भीमगढ़ डेम का निरीक्षण किय... गेहूं खरीदी में अनियमितताएं उजागर, किसान हो रहे हैं परेशान कांग्रेस की महिला विधायक की दबंगई, गाड़ी पर चढ़ीं; BJP नेता का कॉलर पकड़कर पीटा गुजरात के व्यापारी को बिहार बुलाया, नालंदा में 2 दिन कैद रखा; फिर हत्या कर हाईवे के किनारे फेंका SIT बने और ममता सरकार से जवाब मांगा जाए… बंगाल में वक्फ कानून के खिलाफ हिंसा पर सुप्रीम कोर्ट में या... नोटिस से पटी दीवारें, कोर्ट के समन और बिखरे पड़े बिल… कुछ ऐसी है मेहुल चोकसी के फ्लैट की हालत अंबेडकर जयंती पर कन्या भोज! बुजुर्ग ब्राह्मण ने 101 दलित कन्याओं के धोए पैर, कराया भोजन
मनोरंजन

खाली घर का आया 90,000 बिल… कंगना रनौत के दावे पर बिजली कंपनी ने बताया सच

हिमाचल प्रदेश में कंगना ने कांगू में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने हिमाचल की दुर्दशा कर दी है. उन्होंने कहा कि जिस घर में वो रहती भी नहीं हैं, वहां बिजली का बिल 1 लाख रुपये का आया है. ये उनका मनाली का घर जो खाली पड़ा हुआ है. वहीं बिजली विभाग ने कंगना के इस आरोप को गलत बताया है. एचपीएसईबीएल ने कहा कि 90,384 रुपये का बिल दो महीने का है, जिसमें उनका पुराना बकाया भी शामिल है.

कंगना ने कांग्रेस को भ्रष्ट सरकार कहा. उन्होंने कहा कि जब-जब इनकी सरकार रही है, तब-तब बड़े घोटाले हुए हैं. उन्होंने 2 जी घोटाले का भी जिक्र किया. बीजेपी की सराहना करते हुए कंगना ने कहा कि चांद पर तो दाग भी होता है, लेकिन प्रधानमंत्री पर कोई दाग नहीं है.

हिमाचल प्रदेश के मंडी से लोकसभा सदस्य कंगना ने एक जनसभा में हिमाचल प्रदेश में बढ़े हुए बिजली बिल को लेकर राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस की आलोचना की थी. कंगना ने कहा कि मुझे मनाली के अपने घर के लिए एक महीने का एक लाख रुपये का बिजली बिल मिला है. मैं तो वहां रहती भी नहीं हूं. कितनी खराब स्थिति है.

सही समय पर नहीं किया पेमेंट

एचपीएसईबीएल ने कंगना के दावे को पूरी तरह से गलत बताया है. उन्होंने कहा कि 90,384 रुपये का बिल दो महीने (जनवरी और फरवरी 2025) का है. इसमें से 32,287 रुपये उनका पिछला बकाया है, जिसे इस बिल में शामिल किया गया है. उन्होंने बताया कि कंगना ने अक्टूबर से दिसंबर तक के अपने बिल का समय पर पेमेंट नहीं किया.

अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर, 2024 के लिए कंगना के घर का कुल बिजली का बिल 82,061 रुपये था. उसने कहा कि जनवरी और फरवरी के बिल का भुगतान 28 मार्च को किया गया था. इस दौरान कुल खपत 14,000 यूनिट थी. इससे ये साफ होता है कि कंगना के घर पर हर महीने के बिजली खपत बहुत ज्यादा थी. इनकी बिजली की खपत 5,000 -9,000 यूनिट तक थी. उन्हें बिजली बिल पर हिमाचल प्रदेश सरकार की दी जाने वाली सब्सिडी भी मिलती है.

Related Articles

Back to top button