ब्रेकिंग
सिवनी में पेयजल संकट गहराया, भाजपा पार्षदों का नगर पालिका के खिलाफ धरना जारी लातों के भूत बातों से नहीं, डंडे से ही मानेंगे…बंगाल हिंसा पर CM योगी का बयान कलेक्टर एवं एसपी ने भारत रत्न डॉ अंबेडकर की प्रतिमा में किया माल्यार्पण कलेक्टर सुश्री जैन ने नगरपालिका एवं बंडोल समूह नल जल योजना के इंटेकवेल तथा भीमगढ़ डेम का निरीक्षण किय... गेहूं खरीदी में अनियमितताएं उजागर, किसान हो रहे हैं परेशान कांग्रेस की महिला विधायक की दबंगई, गाड़ी पर चढ़ीं; BJP नेता का कॉलर पकड़कर पीटा गुजरात के व्यापारी को बिहार बुलाया, नालंदा में 2 दिन कैद रखा; फिर हत्या कर हाईवे के किनारे फेंका SIT बने और ममता सरकार से जवाब मांगा जाए… बंगाल में वक्फ कानून के खिलाफ हिंसा पर सुप्रीम कोर्ट में या... नोटिस से पटी दीवारें, कोर्ट के समन और बिखरे पड़े बिल… कुछ ऐसी है मेहुल चोकसी के फ्लैट की हालत अंबेडकर जयंती पर कन्या भोज! बुजुर्ग ब्राह्मण ने 101 दलित कन्याओं के धोए पैर, कराया भोजन
व्यापार

किन देशों में भारत से सस्ता मिलता है सोना, ऐसे ला सकते हैं अपने साथ

सोना है सदा के लिए… ये टैग लाइन केवल एक विज्ञापन की नहीं है, बल्कि ये सोच लगभग हर भारतीय की है. यहीं वजह भारत को दुनिया में सबसे बड़ा सोना इंपोर्ट करने वाला देश बना देती है. भारत में सोने का क्रेज ही है, जिस वजह से आपराधिक संगठन विदेशों से इसकी भारत में तस्करी करते हैं और उन्हें फिर पकड़े जाने पर जेल जाना पड़ता है.

इसी वजह से आज हम आपको कुछ ऐसे देशों के बारे में बता रहे हैं, जहां भारत से सस्ता सोना मिलता है और आप इसे कानूनी तरीके से अपने साथ ला सकते हैं. तो आइए जानते हैं किन देशों में भारत से सस्ता सोना मिलता है और आप कैसे यहां से कानूनी तरीके से अपने साथ लेकर आ सकते हैं.

किन देशों में मिलता है सोना सस्ता?

दुबई को “सिटी ऑफ गोल्ड” कहा जाता है, क्योंकि यहां सोने पर कोई वैट (VAT) या आयात शुल्क नहीं लगता. इसलिए दुबई के गोल्ड मार्केट में सोने की कीमतें भारत की तुलना में कम होती हैं. इसके बाद सिंगापुर का नाम आता है, जो प्रमुख गोल्ड ट्रेडिंग हब है. जहाँ कम टैक्स और उच्च गुणवत्ता वाला सोना उपलब्ध होता है.

भारत से बहुत से लोग बैंकॉक घूमने जाते हैं. बैंकॉक का गोल्ड मार्केट सोने के अच्छे दामों के लिए प्रसिद्ध है. यहां सोने की कीमतें भारत की तुलना में कम होती हैं और इसकी शुद्धता भी अच्छी होती है. वहीं स्विजरलैंड सोने की रिफाइनिंग और स्टोरेज के लिए जाना जाता है. यहां सोने की शुद्धता बेहतर होती है और कीमतें भी अपेक्षाकृत कम रहती हैं. इसके अलावा हांगकांग में टैक्स छूट की वजह से सोने की कीमत काफी कम रहती है.

भारत में सोना कैसे ला सकते हैं?

अगर आप विदेश से सोना खरीदकर भारत लाना चाहते हैं, तो इसके लिए सरकार द्वारा बनाए गए कुछ नियमों का पालन करना आवश्यक है. अगर कोई पुरुष अपने साथ सोना विदेश से लाना चाहता है तो वो अपने साथ 20 ग्राम सोना बिना इंपोर्ट टैक्स के ला सकता है. वहीं महिला यात्री अपने साथ 40 ग्राम सोना बिना टैक्स के ला सकती है. आपको बता दें भारत में सोना केवल ज्वेलरी के रूप में लाया जा सकता है, बार और सिक्कों पर पाबंदी है. साथ ही सोना खरीदने का बिल आपके पास होना जरूरी है.

Related Articles

Back to top button