ब्रेकिंग
सिवनी पुलिस की जुए पर बड़ी कार्रवाई: डुंडासिवनी में दो जुआ फड़ पर छापा, 8 जुआरी गिरफ्तार, ₹44,000 का... सिवनी पुलिस का 'हरियाली महोत्सव': पुलिस लाइन में 70 से अधिक पौधे लगाए गए बरघाट पुलिस की बड़ी कार्रवाई: गौवंश वध कर मांस बेचने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, एक फरार सिवनी में नशे का बढ़ता जाल: ड्रग्स का गढ़ बनता शहर, युवा गिरफ्त में, प्रशासन पर सवाल! गेम डाउनलोड करते ही जिंदगी हुई हैक, ऑनलाइन गेमिंग बना साइबर अपराधियों का नया अड्डा ऑनलाइन गेमिंग: मन... सच बोलने की सज़ा: जब पत्रकारिता निशाने पर हो फर्जी तरीके से राशन कार्ड बनवाकर लिया सरकारी लाभ, CM धामी का सख्त एक्शन, 2 एफआईआर दर्ज इंग्लैंड को बचा लेगी बारिश या टीम इंडिया रचेगी इतिहास? जानें बर्मिंघम के मौसम का मिजाज इंडिया जान चुका है… कपिल शर्मा के शो में युजवेंद्र चहल ने RJ महवश संग कंफर्म किया रिश्ता! देवशयनी एकादशी के दिन जरूर पढ़ें यह व्रत कथा, हर इच्छा हो जाएगी पूरी!
लाइफ स्टाइल

बालों में गुनगुना करके लगाएं ये 4 तेल, हेयरफॉल होगा कंट्रोल

सर्दियों में स्कैल्प की सही देखभाल करेंगे तो बाल मजबूत होंगे. ठंड और इस मौसम में चलने वाली हवाओं के कारण स्कैल्प ड्राई हो जाती है. इसके कारण बालों की जड़ें कमजोर हो सकती हैं. सर्दियों में हेयर फॉल से बचने के लिए गुनगुने तेल की मालिश जरूर करें. इससे बालों और स्कैल्प दोनों को पोषण मिलेगा. इसके साथ ही, डैंड्रफ से भी छुटकारा मिलेगा.

गुनगुने तेल से स्कैल्प की मालिश करने से रक्त संचार बढ़ता है. इससे बालों की जड़ों को पोषण मिलने के साथ-साथ हेयर ग्रोथ भी बढ़ती है. सिर में तेल की मालिश करने से स्ट्रेस भी नहीं होता और नींद भी बेहतर आती है. आइए जानते हैं कि बालों में कौन-कौन से तेल की मालिश करनी चाहिए.

नारियल तेल

नारियल तेल से स्कैल्प की मालिश की जा सकती है इसमें मौजूद एंटी-फंगल और एंटी-बैक्टीरियल गुण स्कैल्प का संक्रमण दूर करने में मदद करते हैं. यह बालों को गहरी नमी देता है. आप सुबह गुनगुना नारियल तेल सिर पर लगा लें और फिर शैंपू कर लें.

ऑलिव ऑयल

जैतून का तेल बालों को मुलायम और चमकदार बनाने के लिए फायदेमंद माना जाता है. यह तेल स्कैल्प की नमी को बनाए रखता है और ड्राईनेस को दूर करता है. इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो बालों को पोषण देने के साथ-साथ स्कैल्प की खुजली को भी रोकते हैं. इसे कम से कम आधे घंटे तक सिर में लगाकर रखें.

बादाम का तेल

बादाम के तेल में विटामिन E, मैग्नीशियम और फॉस्फोरस जैसे पोषक तत्व होते हैं. ये बालों की जड़ को मजबूत करते हैं. इसे लगाने से डैंड्रफ की दिक्कत भी नहीं होती. गुनगुने बादाम तेल से मालिश करने से बालों की ग्रोथ तेजी से होती है. हल्के गुनगुने बादाम तेल को 20 मिनट तक स्कैल्प में लगाकर रखें.

कैस्टर ऑयल

कैस्टर ऑयल में भरपूर मात्रा में राइसीनोलिक एसिड होता है, जो बालों के विकास को बढ़ावा देने में मदद करता है. यह तेल स्कैल्प को हाइड्रेट करता है और बालों को झड़ने से बचाता है. गुनगुने कैस्टर तेल से मालिश करने से बालों की जड़ें मजबूत होती हैं. इसे 20 मिनट तक लगाकर बालों को धो लें.

Related Articles

Back to top button