ब्रेकिंग
सिवनी में भारी बारिश का कहर: वैनगंगा और सागर नदियां उफान पर, कई मार्ग अवरुद्ध लॉटरी के 'खेल' में फंसीं दो बहनें, शर्मिंदगी के चलते जहर खाया; एक की मौत, दूसरी का इलाज जारी यूपी-नोएडावालों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, जेवर एयरपोर्ट से पहली उड़ान की तारीख फाइनल! खालिस्तानी आतंकी हैप्पी पासिया पंजाब में 14 आतंकी हमलों का जिम्मेदार, अब अमेरिका से लाने की तैयारी त... जन सुराज में शामिल हुए मशहूर यूट्यूबर मनीष कश्यप, प्रशांत किशोर की मौजूदगी में थामा पार्टी का दामन एक सांसद अपने संसदीय क्षेत्र के लिए क्या-क्या कर सकता है? मंडी को ऐसे राहत पहुंचा सकती हैं कंगना रनौ... हिंदी VS मराठी मुद्दा बिहार चुनाव के लिए है… रोहित पवार का BJP पर आरोप राजस्थान में 1800 करोड़ की साइबर ठगी! BAP सांसद का आरोप, स्कॉलरशिप और पैन कार्ड का झांसा देकर खोले फ... बिहार: दानापुर में स्कूल संचालक का मर्डर, सिर में गोली मारकर फरार हुए अपराधी ‘हमारे पैसों पर पलते हो..बिहार आओ, पटक-पटक कर मारेंगे’, मराठी भाषा विवाद में बीजेपी सांसद निशिकांत द...
दिल्ली/NCR

गैंगस्टर एक्ट सहित 12 मुकदमे, गाजियाबाद की झुग्गियों में मचाया तांडव; कौन है पिंकी चौधरी?

दिल्ली के जंतर-मंतर पर दो साल पहले समुदाय विशेष के खिलाफ नारेबाजी और जेएनयू के छात्रों के साथ मारपीट कर चर्चा में आए भूपेंद्र शर्मा उर्फ पिंकी चौधरी उर्फ पिंकी भैया की हेंकड़ी गाजियाबाद पुलिस ने ढीली कर दी है. शहर की एक मुस्लिम बस्ती में तोड़फोड़ करने के बाद से फरार चल रहे इस बदमाश को गाजियाबाद पुलिस ने दबोच लिया है. इस बदमाश के खिलाफ अकेले गाजियाबाद के ही अलग-अलग थानों में 12 मुकदमे दर्ज हैं. इसमें गैंगस्टर और गुंडा के मामले भी शामिल हैं. करीब एक साल से उसकी हिस्ट्रीशीट भी खुली है.

बावजूद इसके, पिंकी चौधरी की एकड़ कम नहीं हुई. अब गाजियाबाद पुलिस ने उसके खिलाफ एनएसए लगाने की तैयारी कर ली है. पिंकी चौधरी ने दो दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित करते हुए वीडियो बयान जारी किया था. सोशल मीडिया में वायरल हो रहे इस वीडियो में आरोपी सीधा पीएम मोदी को चेतावनी देते हुए कह रहा था कि बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहा अत्याचार 24 घंटे के अंदर बंद नहीं हुए तो वह देश भर में बांग्लादेशियों को छोड़ेगा नहीं. इसके बाद 24 घंटा पूरा होते ही इस बदमाश ने अपने साथियों के साथ झुग्गियों में पहुंचा और वहां रह रहे लोगों पर लाठियां बरसाते हुए तोड़फोड़ की.

वीडियो वायरल होने का इंतजार करती रही पुलिस

इस घटना का भी आरोपी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में डाला था. इस वीडियो को देखने के बाद भी पुलिस ने किसी तरह के एक्शन के लिए वीडियो वायरल होने का इंतजार किया. वहीं वीडियो वायरल होते ही गाजियाबाद पुलिस ने मधुबन बापूधाम थाने में भारतीय न्याय संहिता के तहत बलवा, मारपीट, धर्म विशेष पर टिप्पणी, धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंचाने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया. वहीं अब पुलिस ने राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की फाइल खोल दी है. गाजियाबाद के हिस्ट्रीशीटर पिंकी चौधरी के खिलाफ दिल्ली में भी कई मुकदमे दर्ज हैं. इस बदमाश ने कैमरे के सामने जेएनयू के छात्रों को कम्युनिष्ट बताकर मारपीट की थी.

2013 में बनाया संगठन, आप ऑफिस पर किया हमला

इसके अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी हमला किया. पिंकी चौधरी ने साल 2013 में हिंदू रक्षा दल के नाम से संगठन बनाया. इसने खुद के प्रयासों से बहुत कम समय में 1 लाख से अधिक सदस्य बना लिए. इनमें ज्यादातर सदस्य दिल्ली-एनसीआर से ही थे. पहली बार यह बदमाश जनवरी 2014 में चर्चा में आया. उस समय इसने गाजियाबाद के कौशांबी स्थित आम आदमी पार्टी के ऑफिस पर हमला किया था. इस मामले में उसकी गिरफ्तारी हुई थी. फिर इसने जंतर मंतर पर धर्म विशेष के खिलाफ आग उगली. उस समय इसे दिल्ली पुलिस ने अरेस्ट किया था.

समर्थकों ने किया हंगामा

अब बांग्लादेशी मजदूरों पर हमला किया है और उनकी झुग्गियां तोड़ी है. इस मामले में पुलिस ने एक बार फिर उसे अरेस्ट किया है. जैसे ही पिंकी चौधरी की गिरफ्तारी की खबर मिली, इसके समर्थकों ने मधुबन बापूधाम थाने के बाहर हंगामा शुरू कर दिया. हालांकि उसी समय मौके पर पहुंचे उच्चाधिकारियों ने हल्का बल प्रयोग कर सभी को खदेड़ दिया है. गाजियाबाद पुलिस के इस बदमाश के खिलाफ 6 मुकदमे साहिबाबाद थाने में दर्ज हैं. वहीं कविनगर थाने में 2, टीलामोड़, नंदग्राम, मसूरी और शालीमार गार्डन में भी एक-एक मुकदमा दर्ज है. इसमें गुंडा और गैंगस्टर के मुकदमे भी शामिल हैं. इस बदमाश की हिस्ट्रीशीट भी 6 अक्टूबर 2023 से खुली है.

Related Articles

Back to top button