कांग्रेस नेता का विवादित बयान, कहा- 2024 से पहले फिर हो सकता है पुलवामा जैसा हमला

नई दिल्ली: पुलवामा हमले की पहली बरसी पर हो रही राजनीतिक बयान बाजी थमने का नाम नहीं ले रही है। मीडिया से बातचीत के दौरान कांग्रेस नेता उदित राज ने विवादित बयान देते हुए कहा कि 2024 में चुनाव से पहले और पुलवामा अटैक हो सकता है। उन्होंने यह भी आशंका जताई कि सत्ता में बने रहने के लिए मोदी सरकार ने 40 जवानों की जान का सौदा किया। उन्होंने आरोप लगाया की बीजेपी ने पुलवामा को चुनावी मुद्दा बनाकर 2019 का लोकसभा चुनाव जीता है। इसके साथ ही उदित राज ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के उस बयान को सही बताया है, जिसमें राहुल ने पुलवामा हमले को लेकर सवाल खड़े किए थे। उल्लेखनीय है कि 14 फरवरी 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए सेना के काफिले पर हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे।
राहुल ने पूछा- पुलवामा का किसे फायदा हुआ
इससे पहले राहुल गांधी ने शुक्रवार को पुलवामा हमले की बरसी पर शहीद जवानों को याद किया और सरकार पर निशाना साधते हुए सवाल किया था कि आखिर इस हमले का सबसे ज्यादा फायदा किसे हुआ, इसकी जांच में क्या निकला और सरकार में किस व्यक्ति को जवाबदेह ठहराया गया। गांधी ने शहीद जवानों के पार्थिव शरीर वाले ताबूतों की तस्वीर शेयर करते हुए ट्वीट किया, आज जब हम पुलवामा हमले में शहीद हुए 40 जवानों को याद कर रहे हैं तो हमें यह पूछना है कि इस हमले से सबसे ज्यादा फायदा किसको हुआ? उन्होंने यह सवाल भी किया, हमले की जांच में क्या निकला? हमले से जुड़ी सुरक्षा खामी के लिए भाजपा सरकार में अब तक किसको जवाबदेह ठहराया गया है?