ब्रेकिंग
सिवनी पुलिस का 'हरियाली महोत्सव': पुलिस लाइन में 70 से अधिक पौधे लगाए गए बरघाट पुलिस की बड़ी कार्रवाई: गौवंश वध कर मांस बेचने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, एक फरार सिवनी में नशे का बढ़ता जाल: ड्रग्स का गढ़ बनता शहर, युवा गिरफ्त में, प्रशासन पर सवाल! गेम डाउनलोड करते ही जिंदगी हुई हैक, ऑनलाइन गेमिंग बना साइबर अपराधियों का नया अड्डा ऑनलाइन गेमिंग: मन... सच बोलने की सज़ा: जब पत्रकारिता निशाने पर हो फर्जी तरीके से राशन कार्ड बनवाकर लिया सरकारी लाभ, CM धामी का सख्त एक्शन, 2 एफआईआर दर्ज इंग्लैंड को बचा लेगी बारिश या टीम इंडिया रचेगी इतिहास? जानें बर्मिंघम के मौसम का मिजाज इंडिया जान चुका है… कपिल शर्मा के शो में युजवेंद्र चहल ने RJ महवश संग कंफर्म किया रिश्ता! देवशयनी एकादशी के दिन जरूर पढ़ें यह व्रत कथा, हर इच्छा हो जाएगी पूरी! WhatsApp से मेट्रो टिकट बुक करने का क्या है स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस
राज्य

चार धामा यात्रा में टूटा रिकॉर्ड, पिछले साल से 7.21 लाख अधिक भक्तों ने किए दर्शन

चार धाम यात्रा में पहुंचने वाले भक्तों की संख्या ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है.उत्तराखंड में चार धाम यात्रा चल रही है, दुनिया भर के अलग-अलग हिस्सों से यात्रा में शमिल होने के लिए श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. इस वर्ष चारधाम यात्रा 10 मई को शुरू हुई थी और करीब एक महीने में 19 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने चार धाम में दर्शन किए हैं जो कि पिछले साल के मुताबिक करीब 7.21 लाख अधिक हैं. पिछले साल चार धाम यात्रा की शुरुआत 22 अप्रैल 2023 को हुई थी और एक महीने के अंदर 12,35,557 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए थे.

इस बार दर्शन करने वालों की संख्या बढ़कर 19,56,269 तक पहुंच गई है. चार धाम को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह निरंतर बना हुआ है और दर्शन करने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. चार धाम की यात्रा करीब 1670 किलोमीटर के करीब है जिसको पूरा करने में लगभग 12 से 15 दिनों का समय लगता है.

श्रद्धालुओं की मौत का आंकड़ा 100 पार

तेजी के साथ बढ़ती दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की संख्या के साथ-साथ चार धाम यात्रा में मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है. इस वर्ष यह आंकड़ा 100 के पार जा चुका है. यह सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार केदारनाथ धाम में 49, बदरीनाथ धाम में 22, यमुनोत्री धाम में 22 और गंगोत्री धाम में 7 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी हैं. ये सभी मौतें दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुई हैं.

चार धाम यात्रा में शामिल प्रमुख स्थल

उत्तराखंड में श्रद्धालु जिन धार्मिक स्थलों का दौरा करते हैं, उनमें से सबसे प्रमुख चार धाम यात्रा है. इस तीर्थयात्रा में हिमालय की ऊंचाई पर स्थित चार पवित्र स्थल – यमुनोत्रीगंगोत्रीकेदारनाथ और बद्रीनाथ शामिल हैं. हिंदी में, ‘चर’ का अर्थ है चार और ‘धाम’ का अर्थ धार्मिक स्थलों से है.

कब खत्म होगी चार धाम यात्रा?

गंगोत्री और यमुनोत्री मंदिर के लिए यात्रा अक्षय तृतीया से शुरू होती है. केदारनाथ यात्रा की तिथि शिवरात्रि पर और बद्रीनाथ मंदिर के कपाट खुलने की तिथि बसंत पंचमी के दिन तय होती है. चारधाम यात्रा अप्रैल-मई में शुरू होती है और हर साल अक्टूबर-नवंबर में बंद हो जाती है.

Related Articles

Back to top button