ब्रेकिंग
सिवनी पुलिस की जुए पर बड़ी कार्रवाई: डुंडासिवनी में दो जुआ फड़ पर छापा, 8 जुआरी गिरफ्तार, ₹44,000 का... सिवनी पुलिस का 'हरियाली महोत्सव': पुलिस लाइन में 70 से अधिक पौधे लगाए गए बरघाट पुलिस की बड़ी कार्रवाई: गौवंश वध कर मांस बेचने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, एक फरार सिवनी में नशे का बढ़ता जाल: ड्रग्स का गढ़ बनता शहर, युवा गिरफ्त में, प्रशासन पर सवाल! गेम डाउनलोड करते ही जिंदगी हुई हैक, ऑनलाइन गेमिंग बना साइबर अपराधियों का नया अड्डा ऑनलाइन गेमिंग: मन... सच बोलने की सज़ा: जब पत्रकारिता निशाने पर हो फर्जी तरीके से राशन कार्ड बनवाकर लिया सरकारी लाभ, CM धामी का सख्त एक्शन, 2 एफआईआर दर्ज इंग्लैंड को बचा लेगी बारिश या टीम इंडिया रचेगी इतिहास? जानें बर्मिंघम के मौसम का मिजाज इंडिया जान चुका है… कपिल शर्मा के शो में युजवेंद्र चहल ने RJ महवश संग कंफर्म किया रिश्ता! देवशयनी एकादशी के दिन जरूर पढ़ें यह व्रत कथा, हर इच्छा हो जाएगी पूरी!
राज्य

होटल में बाइक लेकर घुसा युवक, मालिक को सरिये से पीटा; घटना CCTV में कैद

राजस्थान के पाली में एक होटल में कुछ बदमाशों ने घुसकर होटल मालिक की सरिये से पिटाई कर दी. साथ ही बचाने आए लोगों के साथ भी बदसलूकी की. यह पूरी घटना होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. फिलहाल पीड़ित ने मामले में पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है और शिकायत दर्ज करा दी.वहीं, जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम मामले में आगे की जांच कर रही है.

घटना पाली जिले के बाली तहसील के रानी गांव के रसराज होटल की है. पुलिस के मुताबिक, 3 से 4 आरोपी रसराज होटल के अंदर घुस गए. इस दौरान उन्होंने होटल के मालिक की सरियों से पिटाई कर दी. साथ ही मामले को शांत कराने आए लोगों के साथ भी धक्का-मुक्की की गई. घटना में होटल का मालिक बुरी तरह जख्मी हो गया है. होटल मालिक का नाम ताराचंद है.

होटल में की तोड़फोड़

रसराज होटल के मालिक ताराचंद पर सरिये से वार करने के बाद मुख्य आरोपी होटल में बाइक लेकर घुस गया. आरोपी ने अपनी बाइक वहां मौजूद टेबल और कुर्सियों पर चढ़ा दी और तोड़फोड़ की.इसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गए. लेकिन यह पूरी घटना होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

क्या बताया पीड़ित ने?

इस मामले में पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. होटल मालिक के मुताबिक,आरोपी किसी राजनीतिक पार्टी के नेता का छोटा भाई है, जो कि बदमाश प्रवृ्त्ति का है. वह आए दिन झगड़ा करता रहता है. वह अपने कुछ दोस्तों के साथ होटल नें आकर बहस करने लगा और उनके साथ मारपीट भी की. साथ ही होटल में तोड़फोड़ की. वहीं, जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम मामले की जांच में जुट गई है.

Related Articles

Back to top button