ब्रेकिंग
कार्टूनिस्ट हेमंत मालवीय को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, गिरफ्तारी पर लगाई रोक जलाया, काटा… लेकिन खत्म नहीं हुआ अस्तित्व; हजारों साल से ‘जिंदा’ है ये पेड़, मेंटेनेंस पर खर्च होंगे... जयपुरः माथा फोड़ देंगे ये ध्यान रखना, बाबा कहते हैं… थानेदार की सीट पर बैठकर बीजेपी विधायक बालमुकुंद ... दिल्ली में ये क्या हो रहा है…स्कूल-कॉलेज को मिली धमकी पर अरविंद केजरीवाल ने BJP सरकार को घेरा हिमाचल के 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, भूस्खलन का खतरा, 192 सड़कें ठप… मंडी जिले में सबसे ज्याद... कॉलेज कमेटी ने शिकायत की अनदेखी की, टीचर की गलत डिमांड से तंग आकर 20 साल की छात्रा ने खुद को जला मार... कांवड़ रूट के ढाबों पर QR कोड का मामला, SC का योगी सरकार को नोटिस इस शिव मंदिर में मुस्लिम भक्तों की लगती है कतार, दिलचस्प है इसकी कहानी धर्म के नाम पर राजनीति..AIMIM का रजिस्ट्रेशन रद्द करने की मांग, सुप्रीम कोर्ट ने कहा-जो पार्टियां जा... 20 सीक्रेट तहखाने, दुबई के मौलाना से ट्रेनिंग, किताबें छापकर फैलानी थी नफरत; छांगुर के शैतानी दिमाग ...
मध्यप्रदेश

पांच मौसम प्रणालियाें की सक्रियता से धूप के बीच बादलों का पहरा, येलो अलर्ट जारी

जबलपुर। पश्चिमी विक्षोभ के असर मजबूती के साथ सक्रिय पांच मौसमी प्रणालियों के चलते धूप के बीच बादलों का साया है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के असर से अभी अभी तीनों तक मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा। धूप-बादल के बीच जबलपुर सहित संभाग कटनी, मंडला, डिंडौरी, नरसिंहपुर, बालाघाट, छिंदवाड़ा सहित अन्य जिलों में अधिकांश स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की वर्षा की संभावना है। कहीं-कहीं 30 से 40 किमी प्रति घंटे की गति से आंधी व झंझावत का भी येलो अलर्ट जारी किया गया है।

संभाग के जिलों में रात में हल्की बूंदाबांदी

 

धूप-बादल के बीच दिन भर रस्साकशी होती रही। इस बीच गर्मी भी लोगों का पसीना छुड़ाती रही। चटख धूप से बादल तो राहत देते रहे पर वातावरण में घुली गर्माहट से लोग परेशान रहे। शाम होते ही बादलों ने जोर मारा और 10 से 15 किमी प्रति घंटे की गति से चली तेज हवा ने मौसम को खुशनुमा बना दिया। जबलपुर सहित संभाग के आस-पास के जिलों में रात में हल्की बूंदाबांदी भी दर्ज की गई।

 

तापमान फिर 40 डिग्री के पास

धूप की बीच छा रहे बादल और शाम या रात में हो रही हल्की बूंदबांदी के बाद भी गर्मी का असर बरकार है। शुक्रवार को अधिकतम तापमान एक बार बढ़कर 40 डिग्री के करीब पहुंच गया। वातावरण में गर्माहट से लोग बैचेन होते रहे। दिन का अधिकतम तापमान 39.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जबकि न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। गत वर्ष की बात करें तो आज के दिन अधिकतम तापमान 39.8 और न्यूनतम 21.0 डिग्री सेल्सियस था।

 

ऐसे बदल रहा मौसम का मिजाज

 

क्षेत्रीय मौसम कार्यालय के अनुसार वर्तमान में पश्चिमी विक्षोभ से चक्रवाती परिसंचरण के रूप में ईरान के ऊपर सक्रिय है। एक अन्य चक्रवातीय परिसंचरण पूर्वोत्तर पूर्वोत्तर राजस्थान के ऊपर सक्रिय है साथ ही एक ट्रफ राजस्थान से होते हुए मध्यप्रदेश और झारखंड से होते हुए असम तक विस्तृत है। एक अन्य मौसमी प्रणालियां मध्यप्रदेश के ऊपर मजबूती से सक्रिय है। इन सभी के प्रभाव से आगामी 13 मई तक जबलपुर में मौसम का मिजाज बदला रहेगा।

Related Articles

Back to top button