ब्रेकिंग
कार्टूनिस्ट हेमंत मालवीय को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, गिरफ्तारी पर लगाई रोक जलाया, काटा… लेकिन खत्म नहीं हुआ अस्तित्व; हजारों साल से ‘जिंदा’ है ये पेड़, मेंटेनेंस पर खर्च होंगे... जयपुरः माथा फोड़ देंगे ये ध्यान रखना, बाबा कहते हैं… थानेदार की सीट पर बैठकर बीजेपी विधायक बालमुकुंद ... दिल्ली में ये क्या हो रहा है…स्कूल-कॉलेज को मिली धमकी पर अरविंद केजरीवाल ने BJP सरकार को घेरा हिमाचल के 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, भूस्खलन का खतरा, 192 सड़कें ठप… मंडी जिले में सबसे ज्याद... कॉलेज कमेटी ने शिकायत की अनदेखी की, टीचर की गलत डिमांड से तंग आकर 20 साल की छात्रा ने खुद को जला मार... कांवड़ रूट के ढाबों पर QR कोड का मामला, SC का योगी सरकार को नोटिस इस शिव मंदिर में मुस्लिम भक्तों की लगती है कतार, दिलचस्प है इसकी कहानी धर्म के नाम पर राजनीति..AIMIM का रजिस्ट्रेशन रद्द करने की मांग, सुप्रीम कोर्ट ने कहा-जो पार्टियां जा... 20 सीक्रेट तहखाने, दुबई के मौलाना से ट्रेनिंग, किताबें छापकर फैलानी थी नफरत; छांगुर के शैतानी दिमाग ...
मध्यप्रदेश

भोपाल में यू्-ट्यूबर भूपेंद्र जोगी पर हमले के लिए दी थी 50 हजार की सुपारी, तीन आरोपित गिरफ्तार

भोपाल। अरेरा हिल्स थाना क्षेत्र स्थित रोशनपुरा के पास सरेराह यू-ट्यूबर पर हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपितों ने हमले के लिए एक व्यक्ति को 50 हजार की सुपारी दी थी। इनमें से एक को यू-ट्यूबर द्वारा बदनाम किया जा रहा था, जिसके कारण हमले की योजना बनाई गई थी। सुपारी लेने और हमला करने वाले आरोपित अब भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

यह है मामला

 

 

अरेरा हिल्स थाना पुलिस के मुताबिक बरखेड़ी जहांगीराबाद निवासी भूपेंद्र जोगी फेमस यू-ट्यूबर हैं। वह न्यू मार्केट में रेडीमेड कपड़े की दुकान चलाते हैं। विगत सात मई को रात करीब साढ़े नौ बजे वह दुकान बंद कर स्कूटर से घर जा रहे थे। रोशनपुरा के आगे बापू की कुटिया के पास पहुंचे, तभी स्कूटर सवार दो बदमाशों ने उन पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया था। चाकू उनकी पीठ के पास और हाथ पर लगा था। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीसीपी ने आरोपितों की गिरफ्तारी पर दस हजार का इनाम घोषित किया था।

सीसीटीवी से मिला सुराग

 

 

स्कूटर सवार आरोपितों की तलाश में पुलिस ने आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चेक किए। इस दौरान घटना से कुछ देर पहले न्यू मार्केट स्थित भोपाल कोआपरेटिव बैंक के पास तीन-चार लड़के दिखाई दिए, जिनके इशारे पर भूपेंद्र पर हमला किया गया था। पुलिस ने संदेहियों की पहचान के बाद आरोपित दीपांश योगी, शैलेंद्र योगी और सुमित जोगी को गिरफ्तार कर लिया।

 

 

 

 

उनका आपराधिक रिकार्ड भी है। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि इनमें से एक आरोपित से भूपेंद्र की पुरानी रंजिश थी। इसके चलते भूपेंद्र द्वारा उसे लगातार बदनाम किया जा रहा था। इसका बदला लेने के लिए उन्होंने पचास हजार रुपये की सुपारी देकर हमला करवाने की बात स्वीकार कर ली। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपितों का सड़क पर जुलुस भी निकाला। फरार आरोपितों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।

Related Articles

Back to top button