ब्रेकिंग
कार्टूनिस्ट हेमंत मालवीय को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, गिरफ्तारी पर लगाई रोक जलाया, काटा… लेकिन खत्म नहीं हुआ अस्तित्व; हजारों साल से ‘जिंदा’ है ये पेड़, मेंटेनेंस पर खर्च होंगे... जयपुरः माथा फोड़ देंगे ये ध्यान रखना, बाबा कहते हैं… थानेदार की सीट पर बैठकर बीजेपी विधायक बालमुकुंद ... दिल्ली में ये क्या हो रहा है…स्कूल-कॉलेज को मिली धमकी पर अरविंद केजरीवाल ने BJP सरकार को घेरा हिमाचल के 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, भूस्खलन का खतरा, 192 सड़कें ठप… मंडी जिले में सबसे ज्याद... कॉलेज कमेटी ने शिकायत की अनदेखी की, टीचर की गलत डिमांड से तंग आकर 20 साल की छात्रा ने खुद को जला मार... कांवड़ रूट के ढाबों पर QR कोड का मामला, SC का योगी सरकार को नोटिस इस शिव मंदिर में मुस्लिम भक्तों की लगती है कतार, दिलचस्प है इसकी कहानी धर्म के नाम पर राजनीति..AIMIM का रजिस्ट्रेशन रद्द करने की मांग, सुप्रीम कोर्ट ने कहा-जो पार्टियां जा... 20 सीक्रेट तहखाने, दुबई के मौलाना से ट्रेनिंग, किताबें छापकर फैलानी थी नफरत; छांगुर के शैतानी दिमाग ...
व्यापार

स्विगी, जेप्टो, ब्लिंकिट सबने बेचा सोना, अक्षय तृतीया पर ऐसे बढ़ी कमाई

अक्षय तृतीया पर सोने की खरीदारी को शुभ माना जाता है. इस साल भी शुक्रवार को अक्षय तृतीया पर लोगों ने जमकर खरीदारी की. खासकर सोने के सिक्कों की खूब बिक्री हुई. खास बात यह रही कि लोगों ने ज्वैलर्स से खरीदारी तो की ही. साथ ही साथ जेप्टो, ब्लिंकिट और स्विगी इस्टामार्ट जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म को भी खूब ऑर्डर मिले.

इन कंपनियों का दावा है कि बाकी सामान की तरह इन्होंने सोने की डिलिवरी केवल 10 मिनट में कर दी. सोने की ऊंची कीमतों के बाद भी अक्षय तृतीया पर सोने की खासकर सिक्कों और गहनो की डिमांड देखने को मिली. जेप्टो ने तो शुक्रवार शाम 5 बजे तक 20 किलों सोने और चांदी के सिक्के बेच डाले

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर बढ़ी डिमांड

इस बार अक्षय तृतीया पर एक नया ट्रेंड देखने को मिला. हर साल लोग दुकानों जाकर खरीदारी करते थे. लेकिन इस बार दुकानों के साथ-साथ ई क़ॉमर्स प्लेटफॉर्म्स को भी सोने के सिक्कों और चांदी के सिक्कों के खूब ऑर्डर मिले. जेप्टो, ब्लिंकिट और स्विगी इस्टामार्ट जैसे प्लेटफॉर्म्स ने 10 मिनट में ग्राहको को उनका ऑर्डर पहुंचाने का दावा किया. इन कंपनियों के मुताबिक अक्षय तृतीया के दिन डिमांड में तेजी देखने को मिली.

रिटेल दुकानों पर भी भीड़

एक तरफ खुदरा दुकानों में जहां सुबह से ही भीड़ दिखाई दी. वही ऑनलाइन खरीदारी भी जमकर हुई. रिटेल दुकानदारों की बिक्री में तेजी देखने को मिली. अखिल भारतीय रत्न एवं आभूषण घरेलू परिषद के चेयरमैन संयम मेहरा के मुताबिक देश भर से अक्षय तृतीया के दिन अच्छी बिक्री दर्ज की गई है. सोने की कीमतों में गुरुवार को यानी अक्षय तृतीया से एक दिन पहले कीमतों में 800 रुपए की बढ़ोतरी देखी गई थी. बढ़ती कीमतों के बाद भी लोगों ने सोने के गहनों की जमकर खरीदारी की.

10 ग्राम चांदी के सिक्कों की रही डिमांड

ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर गहनों की डिमांड काफी अच्छी रही खासकर 10 ग्राम सिक्कों की डिमांड में तेज बढ़ोतरी देखने को मिली.स्विगी के कोफाउडंर की एक्स पर की गई पोस्ट के मुताबिक अक्षय तृतीया पर उनके प्लेटफॉर्म पर रात 12 बजे से ही ऑर्डर आने शुरु हो गए. स्विगी पर पहला ऑर्डर चंड़ीगढ़ से मिला. जेप्टो के कोफाउंडर और चीफ एक्जक्यूटिव ऑफिसर आदित पलिचा की लिंकडिन पोस्ट के मुताबिक जेप्टो ने शुक्रवार शाम 5 बजे तक ने 20 किलो सोने और चांदी के सिक्के बेच डाले थे.

Related Articles

Back to top button