ब्रेकिंग
कार्टूनिस्ट हेमंत मालवीय को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, गिरफ्तारी पर लगाई रोक जलाया, काटा… लेकिन खत्म नहीं हुआ अस्तित्व; हजारों साल से ‘जिंदा’ है ये पेड़, मेंटेनेंस पर खर्च होंगे... जयपुरः माथा फोड़ देंगे ये ध्यान रखना, बाबा कहते हैं… थानेदार की सीट पर बैठकर बीजेपी विधायक बालमुकुंद ... दिल्ली में ये क्या हो रहा है…स्कूल-कॉलेज को मिली धमकी पर अरविंद केजरीवाल ने BJP सरकार को घेरा हिमाचल के 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, भूस्खलन का खतरा, 192 सड़कें ठप… मंडी जिले में सबसे ज्याद... कॉलेज कमेटी ने शिकायत की अनदेखी की, टीचर की गलत डिमांड से तंग आकर 20 साल की छात्रा ने खुद को जला मार... कांवड़ रूट के ढाबों पर QR कोड का मामला, SC का योगी सरकार को नोटिस इस शिव मंदिर में मुस्लिम भक्तों की लगती है कतार, दिलचस्प है इसकी कहानी धर्म के नाम पर राजनीति..AIMIM का रजिस्ट्रेशन रद्द करने की मांग, सुप्रीम कोर्ट ने कहा-जो पार्टियां जा... 20 सीक्रेट तहखाने, दुबई के मौलाना से ट्रेनिंग, किताबें छापकर फैलानी थी नफरत; छांगुर के शैतानी दिमाग ...
टेक्नोलॉजी

व्हाट्सऐप पर स्कैम से है बचना? तो आज ही नोट करें ये जरूरी बातें

दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp पर हर रोज करोड़ों यूजर्स एक्टिव रहते हैं. यही कारण है कि फ्रॉड या कह लीजिए स्कैमर्स ने लोगों को ठगने के लिए व्हाट्सऐप को नया ठिकाना बना लिया है. व्हाट्सऐप के पास यूजर्स के लिए कई सेफ्टी और प्राइवेसी फीचर्स हैं जिनका इस्तेमाल कर आप खुद को सेफ रख सकते हैं.

एक छोटी सी गलती आप लोगों का बैंक अकाउंट तक खाली कर सकती है, आज हम बात करेंगे कि आखिर वो कौन सी गलतियां हैं जो यूजर्स जाने-अनजाने कर बैठते हैं जिस वजह से स्कैमर्स को ठगी करने का मौका मिल जाता है.

WhatsApp Mistakes: इन गलतियों को करने से बचें

स्कैमर्स लोगों को जाल में फंसाने के लिए व्हाट्सऐप यूजर्स को फेक मैसेज भेजते हैं. लोगों को लुभाने के लिए इनाम की राशि जीतने या फिर कोई प्राइस जीतने का लालच दिया जाता है और जैसे ही कोई यूजर जाल में फंसता है, फ्रॉड करने वालों का असली खेल शुरू हो जाता है.

दूसरी गलती जिसे अक्सर व्हाट्सऐप यूजर्स कर बैठते हैं. स्कैमर्स लोगों को व्हाट्सऐप पर मोटी सैलरी वाली जॉब ऑफर करने वाले मैसेज भेजते हैं. जैसे ही लोग देखते हैं कि कोई कंपनी ज्यादा पैसे ऑफर कर रही हैं तो अप्लाई करने के लिए अनजान लिंक पर क्लिक कर बैठते हैं. फिर क्या होना है, अनजान लिंक पर क्लिक करते ही फोन हैक हो जाता है और फिर अकाउंट खाली कर दिया जाता है.

तीसरी गलती, स्कैमर्स ने अब पुलिस वाला बनकर भी लोगों को ठगने का नया पैंतरा आज़माना शुरू कर दिया है. पहले तो व्हाट्सऐप पर अनजान नंबर से कॉल आता है और फिर कहा जाता है कि आपके नाम से कूरियर आया है जिसमें ड्रग्स मिले हैं, आप बचना चाहते हैं तो पैसे ट्रांसफर कीजिए.

वो कहते न डर में इंसान गलत कदम उठा बैठता है और फिर जब तक समझ आती है तब तक स्कैमर्स का खेल पूरा हो जाता है और वो आपका अकाउंट खाली कर देते हैं. इसके अलावा लोगों को कुछ कॉल्स ऐसे भी आए जिसमें स्कैमर्स आपके किसी परिचित बनकर आपसे इमरजेंसी में फंसे होने की बात कहकर पैसे ठग लेते हैं.

WhatsApp Scam से कैसे बचें?

व्हाट्सऐप स्कैम हो या फिर कोई भी ऑनलाइन स्कैम, बचने का बस यही मूलमंत्र है कि आपको अलर्ट रहने और सूझबूझ से काम लेने की जरूरत है.

  • WhatsApp टू-स्टेप वेरिफिकेशन का इस्तेमाल जरूर करें, ये आप लोगों के अकाउंट पर सिक्योरिटी की एक एक्स्ट्रा लेयर को क्रिएट कर देता है. अगर कोई आपके अकाउंट को लॉग-इन करने की कोशिश करेगा तो कोई भी आपका अकाउंट एक्सेस नहीं कर पाएगा.
  • भूल से भी किसी अनजान लिंक या फिर किसी अनजान नंबर से आने वाली कॉल को न उठाएं. ऐसा करने पर आप लोगों के साथ भी कुछ गलत हो सकता है.
  • तीसरा मैसेज, यदि आपको किसी अनजान नंबर से मैसेज आए कि आपकी KYC डिटेल पूरी नहीं है, आप इस लिंक पर क्लिक कर केवआईसी डिटेल को कंप्लीट करें तो समझ जाइए कोई आपको लूटने की कोशिश कर रहा है.
  • अगर किसी अनजान अकाउंट से मैसेज आया है जिसपर आपको शक है तो उस अकाउंट को तुरंत रिपोर्ट करें. रिपोर्ट करने के लिए पहले उस चैट को खोलें और फिर राइट साइड में ऊपर की तरफ दिख रहे थ्री डॉट्स पर क्लिक करें, इसके बाद More पर क्लिक कर रिपोर्ट पर टैप करें.

Related Articles

Back to top button