ब्रेकिंग
बिना मराठी सीखे धाम वापस नहीं लौटूंगा… भाषा विवाद के बीच अविमुक्तेश्वरानंद का बड़ा बयान जम्मू-कश्मीर: CM उमर ने गेट फांदकर पढ़ी नक्शबंद साहब में फातिहा, पुलिस पर हाथापाई के आरोप किसानों के लिए यूपी सरकार ने शुरू की ये स्कीम, ऐसे मिलेगा फायदा असीम घोष होंगे हरियाणा के नए राज्यपाल, बीजेपी नेता कविंदर गुप्ता को लद्दाख की जिम्मेदारी नेपाल में ISI कैंप गया, माफिया अतीक से भी नाता…शातिर छांगुर बाबा के डार्क सीक्रेट जेलों में बढ़ता कट्टरपंथ बनी चुनौती, सरकार ने सभी राज्यों को दिए ये निर्देश पहलगाम में हमला सुरक्षा चूक थी…LG मनोज सिन्हा बोले- मैं जिम्मेदारी लेता हूं निमिषा प्रिया ही नहीं, इतने भारतीयों पर दुनिया की जेलों में लटक रही सजा-ए-मौत की तलवार मुंबई के आर्थर रोड जेल में गैंगवार, कुख्यात प्रसाद पुजारी सहित 8 के खिलाफ केस दर्ज बिहार में नेपाली, बांग्लादेशी और म्यांमार के लोग भी वोटर! नाम कटा तो किसे होगा सियासी नुकसान
दिल्ली/NCR

आप विधायक अमानतुल्लाह खान के बेटे की सरेआम गुंडागर्दी, नोएडा के पेट्रोल पंप पर की मारपीट

दिल्ली की ओखला विधानसभा से आप विधायक अमानतुल्लाह खान पिछले कई दिनों से सुर्खियों में बने हुए हैं. अमानतुल्लाह के ऊपर मनी लॉन्ड्रिंग, धमकी देने जैसे करीब 18 मामले दर्ज हैं, अब उनके बेटे का भी सत्ता का रसूख दिखाने का मामला सामने आया है.

दरअसल मामला नोएडा सेक्टर-95 का है, जहां विधायक के बेटे ने अपनी दादागीरी दिखाते हुए एक फिलिंग स्टेशन की लाइन तोड़ने के बाद जमकर हंगामा काटा. लाइन तोड़ कर घुसने पर जब फिलिंग स्टेशन कर्मचारी ने उन्हें पेट्रोल देने से इनकार कर दिया तो अमानतुल्लाह खान के बेटे ने कर्मचारी के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया. पुलिस ने बेटे के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

क्या है मामला?

मामला मंगलवार दोपहर का बताया जा रहा है. नोएडा के महामाया पुल के पास पड़ने वाले एक फिलिंग स्टेशन पर ईधन लेने के लिए गाड़ियों की कतार लगी थी. तभी विधायक के बेटे ने अपनी ग्रे कलर की ब्रीजा कार लाइन तोड़ते हुए पंप पर लगा दी. जब लाइन तोड़ने के कारण कर्मचारियों ने उन्हें पेट्रोल देने से माना कर दिया तो विधायक पुत्र दिनदहाड़े गुंडागर्दी पर उतर आया और मारपीट करने लगा.

किसी का भी बेटा हो कानूनी कार्रवाई होगी

पूरे मामले पर नोएडा के DCP ने कहा कि बेटा किसी का भी हो कानूनी कार्रवाई की जाएगी. घटना की जानकारी मिलने के बाद आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान खुद मौके पर पहुंचे हैं. बता दें इस मामले में पेट्रोल पंप मालिक द्वारा फिलहाल शिकायत पत्र देने पर मुकदमा दर्ज कराने की बात की जा रही है. लेकिन नोएडा पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ही केस दर्ज कर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है.

अमानतुल्लाह को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत

हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस द्वारा बैड कैरेक्टर घोषित किए जाने पर अमानतुल्लाह खान को राहत दी थी. अमानत ने कोर्ट में याचिका दाखिल की थी कि पुलिस ने अपनी बैड कैरेक्टर शीट में उनके नाबालिग लड़कों की पहचान को उजागर किया है. जिसपर SC ने दिल्ली पुलिस को फटकार लगाई है.

Related Articles

Back to top button