ब्रेकिंग
बिना मराठी सीखे धाम वापस नहीं लौटूंगा… भाषा विवाद के बीच अविमुक्तेश्वरानंद का बड़ा बयान जम्मू-कश्मीर: CM उमर ने गेट फांदकर पढ़ी नक्शबंद साहब में फातिहा, पुलिस पर हाथापाई के आरोप किसानों के लिए यूपी सरकार ने शुरू की ये स्कीम, ऐसे मिलेगा फायदा असीम घोष होंगे हरियाणा के नए राज्यपाल, बीजेपी नेता कविंदर गुप्ता को लद्दाख की जिम्मेदारी नेपाल में ISI कैंप गया, माफिया अतीक से भी नाता…शातिर छांगुर बाबा के डार्क सीक्रेट जेलों में बढ़ता कट्टरपंथ बनी चुनौती, सरकार ने सभी राज्यों को दिए ये निर्देश पहलगाम में हमला सुरक्षा चूक थी…LG मनोज सिन्हा बोले- मैं जिम्मेदारी लेता हूं निमिषा प्रिया ही नहीं, इतने भारतीयों पर दुनिया की जेलों में लटक रही सजा-ए-मौत की तलवार मुंबई के आर्थर रोड जेल में गैंगवार, कुख्यात प्रसाद पुजारी सहित 8 के खिलाफ केस दर्ज बिहार में नेपाली, बांग्लादेशी और म्यांमार के लोग भी वोटर! नाम कटा तो किसे होगा सियासी नुकसान
मध्यप्रदेश

11 बजे तक ग्वालियर में 28.55, मुरैना में 26.62 और भिंड में 25.46 फीसद मतदान

ग्वालियर

 

ग्वालियर में सुबह 11 बजे तक 28.55 फीसद हुआ है। ग्वालियर के भिंतरवार में 26.66, डबरा में 27.34, ग्वालियर में 23.42, ग्वालियर पूर्व में 32.51, ग्वालियर ग्रामीण में28.59, करेरा में 31.11, पोहरी में 33.09, ग्वालियर दक्षिण में25.55 फीसद मतदान हुआ है।

मुरैना श्योपुर लोकसभा

 

मुरैना-श्योपुर लोकसभा में 11 बजे तक कुल 26.62 प्रतिशत मतदान हुआ है। मुरैना लोकसभा के अंबाह में 25.04, दिमनी में 25.21, जौरा में 22.31, मुरैना में 28.63, सबलगढ़ में 22.64, श्योपुर में 33.56, विजयपुर में 32. 09, सुमावाली में 23 फीसदी मतदान हुआ है।

 

भिंड लोकसभा

 

भिंड लोकसभा क्षेत्र में सुबह नौ बजे तक 25. 46 फीसद मतदान हुआ। भिंड के अटेर में 20.70, भांडेर में 27.40, भिंड में 21.02, दतिया में 30.47, गोहद में 25.71, लहर में 25.50, मेहगांव में 25.63, सेवढा में 29.30 फीसद मतदान हुआ।

ग्वालियर में वोटिंग के शुरुआती दो घंटे में 12.75 फीसद मतदान हो चुका है। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लाइन लग गई है। जिस हिसाब से मतदान की शुरुआत हुई है उससे लग रहा है कि शाम छह बजे तक लोकसभा क्षेत्र में अच्छा मतदान होगा।

सुबह सात बजे से शुरू हुई वोटिंग में भिंतरवार में 11.37, डबरा में 11.66, ग्वालियर में 15, ग्वालियर पूर्व में 11.14, ग्वालियर ग्रामीण में13.20, करेरा में 15.35, पोहरी में 17.05, ग्वालियर दक्षिण में11.62 फीसद मतदान हुआ है। खासबात यह है कि ग्वालियर शहर में सबसे अधिक ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र में 15 फीसद मतदान हुआ। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र पोहरी में 17.05 और करैरा में 15.35 फीसद मतदान हुआ है। शहरी क्षेत्र की अन्य विधाानसभा क्षेत्रों में अभी कुछ देर में मतदान में तेजी आएगी।

 

मुरैना श्योपुर लोकसभा :

 

मुरैना-श्योपुर लोकसभा में सुबह 9 बजे तक कुल 11.13 प्रतिशत मतदान। मुरैना में 12.64 व श्योपुर में 18. 46 प्रतिशत हुआ मतदान।

 

भिंड लोकसभा

 

भिंड लोकसभा क्षेत्र में सुबह नौ बजे तक 11. 92 फीसद मतदान हुआ।

Related Articles

Back to top button