ब्रेकिंग
महाराष्ट्र: घर में घुसकर घोंटा गला… अमरावती में महिला पुलिस अधिकारी की हत्या, वारदात के समय घरवाले थ... रांची: बेटा ही निकला ‘चोर’, दोस्तों के साथ मिलकर अपने ही घर को लूटा, 10 लाख के जेवर गायब; कैसे खुली ... राज्यसभा में 3 साल बाद बीजेपी ने पार किया 100 का आंकड़ा, ऐसा करने वाली बनी दूसरी पार्टी दिल्लीवाले रहें तैयार… अगले 7 दिन जारी रहेगा बारिश का दौर, UP-बिहार में भी अलर्ट, जानें पहाड़ों का ह... पाकिस्तान से वापस आएगी ये भारतीय महिला, पहलगाम हमले के बाद छोड़ना पड़ा था देश बिहार SIR: जिन 10 सीटों पर कटे सबसे ज्यादा नाम, वहां 2020 के चुनाव में किसका चला था सिक्का? जम्मू और कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो रही है. सुरक्षाबलों ने इस ऑप... कुलगाम में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने 1 आतंकी को मार गिराया हिंदू आतंकवाद के जन्मदाता का मुंह हुआ काला… बरी होने के बाद साध्वी प्रज्ञा का कांग्रेस पर निशाना दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश से हुई अगस्त की शुरुआत, दिन भर मौसम करेगा निराश, UP-बिहार और राजस्थान से ...
राज्य

जमुई में घर में फंदे से झूलता महिला का मिला शव….

बिहार के जमुई के चंद्रमंडी थाना क्षेत्र के गोष्टी गांव में शनिवार को घर में ही एक महिला का शव साड़ी के फंदे से झूलता हुआ मिला। मामले की सूचना स्थानीय थाने को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और फंदे से झूल रहे शव को उतारकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जमुई भेज दिया। मृतका की पहचान गोष्टी गांव निवासी फारूक अंसारी की पत्नी गुलशन बीबी (32) के रूप में की गई है।

जानकारी के मुताबिक, फारूक अंसारी गुजरात में रहकर मजदूरी करता है। वह आठ दिन पहले ही अपने गांव से कमाने गुजरात गया था। उसने अपने चार बच्चों और पत्नी को घर में भाई और भाभी के साथ रहने के लिए यहीं छोड़ दिया। लेकिन शनिवार को गुलशन बीबी का शव घर के अंदर साड़ी के फंदे से झूलता हुआ पाया मिला।

घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतका गुलशन बीबी के पिता मोहम्मद शमीम अंसारी ने हत्या की आशंका जाहिर की। उन्होंने कहा कि घरेलू विवाद को लेकर उसकी बेटी की हत्या उसकी गोतनी और भैसुर (जेठ-जेठानी) ने पीट-पीटकर कर दी। सबूत छिपाने को लेकर उसे गले में साड़ी का फंदा डालकर लटका दिया गया। मृतका के पिता के बयान के आधार पर चंद्रमंडी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। उसके बाद पुलिस उसकी गोतनी और भैसुर को गिरफ्तार कर उसे थाने लाया गया। जहां पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। इधर घटना की जानकारी के बाद झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार, चंद्रमंडी थानाध्यक्ष ध्रुव कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और मृतक के परिजनों से पूछताछ की।

 

Related Articles

Back to top button