ब्रेकिंग
यूपी-नोएडावालों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, जेवर एयरपोर्ट से पहली उड़ान की तारीख फाइनल! खालिस्तानी आतंकी हैप्पी पासिया पंजाब में 14 आतंकी हमलों का जिम्मेदार, अब अमेरिका से लाने की तैयारी त... जन सुराज में शामिल हुए मशहूर यूट्यूबर मनीष कश्यप, प्रशांत किशोर की मौजूदगी में थामा पार्टी का दामन एक सांसद अपने संसदीय क्षेत्र के लिए क्या-क्या कर सकता है? मंडी को ऐसे राहत पहुंचा सकती हैं कंगना रनौ... हिंदी VS मराठी मुद्दा बिहार चुनाव के लिए है… रोहित पवार का BJP पर आरोप राजस्थान में 1800 करोड़ की साइबर ठगी! BAP सांसद का आरोप, स्कॉलरशिप और पैन कार्ड का झांसा देकर खोले फ... बिहार: दानापुर में स्कूल संचालक का मर्डर, सिर में गोली मारकर फरार हुए अपराधी ‘हमारे पैसों पर पलते हो..बिहार आओ, पटक-पटक कर मारेंगे’, मराठी भाषा विवाद में बीजेपी सांसद निशिकांत द... पाक सेना का भरोसेमंद था, मुंबई आतंकी हमले के समय शहर में ही था आतंकी तहव्वुर राणा, पूछताछ में किया ब... रात के अंधेरे में बालकनी से घुसे चोर, इंजीनियर ने रोका तो पूरे परिवार के सामने दी मौत की सजा… मर्डर ...
खेल

19 साल के अल्कारेज ने जीता खिताब, बने दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी

कार्लोस अल्कारेज ने रूस के दानिल मेदवेदेव को सीधे सेटों में 6-3, 6-2 से हराकर बीएनपी परिबास ओपन (इंडियन वेल्स मास्टर्स) खिताब जीत लिया। अल्कारेज ने साथ ही फिर से दुनिया की नंबर एक रैंकिंग हासिल कर ली। स्पेन के 19 साल के अल्कारेज एटीपी रैंकिंग में दूसरे से पहले पायदान पर आ गए हैं। उन्होंने सर्बिया के नोवाक जोकोविच का स्थान लिया है, जो कोविड-19 टीकाकरण न होने के कारण अमेरिका में प्रवेश नहीं कर पाए। उन्होंने टूर्नामेंट से पहले अपना नाम वापस ले लिया था। इस हार के साथ मेदवेदेव का 19 मैचों से चला आ रहा जीत का सिलसिला भी टूट गया।

फेडरर के बाद कार्लोस

पिछले साल अल्कारेज यूएस ओपन जीतने के बाद एटीपी के इतिहास में नंबर एक रैंकिंग पर पहुंचने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने थे। वह 2017 में रोजर फेडरर के बाद ऐसे दूसरे खिलाड़ी बने हैं जिन्होंने बीएनपी परिबास ओपन में बिना एक भी सेट गंवाए खिताब जीता। साथ ही इस टूर्नामेंट को जीतने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी बने। अल्कारेज ने 19 विनर्स लगाए और 10 बेजा गलतियां की। उन्होंने मेदवेदेव को एक भी ब्रेक प्वाइंट का मौका नहीं दिया। पहले सेट में 3-0 और दूसरे सेट में 4-0 की बढ़त बना ली थी।

 

Related Articles

Back to top button