ब्रेकिंग
ममता बनर्जी का हाथ इमामों के साथ, टीएमसी का मुस्लिम प्रेम 2026 में नफा दिलाएगा या नुकसान पहाड़ों से लेकर मैदानों तक बिगड़ेगा मौसम, कई राज्यों में आंधी-तूफान और बारिश, गिरेगी बिजली… कहीं पड़ें... बिहार: बिखर जाएगा इंडिया गठबंधन…राहुल-तेजस्वी की बैठक से पहले BJP का दावा खींचो, अंदर खींचो इससे ठीक होगा जुकाम…डॉक्टर ने बच्चे के हाथ में थमाई सिगरेट, वायरल वीडियो पर एक्शन सिलक्यारा सुरंग के ब्रेकथ्रू कार्यक्रम में पहुंचे CM धामी, टनल बनने से गंगोत्री-यमुनोत्री धाम के बीच... कैसे दूर होगा पेयजल संकट… बिहार में नल से हर घर स्वच्छ जल पहुंचाने पर चिंतन बेटी की शादी का अब क्या होगा? दामाद के साथ फरार हुई सास ने दिया ये जवाब छत्तीसगढ़ की PDS व्यवस्था सर्वश्रेष्ठ… CM साय ने सिविल सप्लाईज कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव ... वक्फ या कोई और… किसकी जमीन पर बना ताजमहल? इन दस्तावेजों में मिलता है विवरण दामाद के साथ भागने वाली सास का सामने आया पहला VIDEO, पति को लेकर किए हैरान करने वाले खुलासे
छत्तीसगढ़

कोरबा में दुकान के बाहर महिला ने खाया जहरीला पदार्थ,  पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल

कोरबा के दर्री रोड में  सुबहएक महिला ने दुकान के बाहर जहरीला पदार्थ खा लिया। कुछ देर बाद ही महिला की हालत बिगड़ गई। यहां से मिली सूचना पर कोतवाली थाना की महिला आरक्षक मौके पर पहुंची और तत्काल ऑटो के जरिए पीड़िता को जिला अस्पताल पहुंचाया।

व्यस्ततम दर्री रोड इलाके में महिला के द्वारा अपने एक एक रिश्तेदार की दुकान के सामने उसने इस घटना को अंजाम दिया गया । किसी व्यक्ति ने घटनाक्रम का वीडियो अपने मोबाइल पर रिकॉर्ड कर लिया।  कुछ देर में उसकी हालत बिगड़ते देख पुलिस को जानकारी दी गई। कोतवाली थाना की महिला आरक्षक रेहाना फातिमा तुरंत यहां पहुंची और एक ऑटो के जरिए पीड़िता को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां पर उपचार देने के बाद महिला खतरे के बाहर बताई जा रही है।

आरक्षी रेहाना फातिमा ने बताया कि उसे जैसे ही जानकारी वो तत्काल मौके पर पहुंची और पीड़ित महिला को ऑटो में लेकर जिला अस्पताल पहुंचे अगर थोड़ी देर भी होती तो महिला की जान जा सकती थी।

महिला ने पूछताछ में बताया कि पारिवारिक विवाद के चलते उसने जहरीला पदार्थ खाया है। जिला अस्पताल के फीमेल वार्ड में पीड़िता भर्ती किया गया है जहां पर चिकित्सक उसकी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। जिला अस्पताल चौकी प्रभारी रविंद्र कुमार जनार्दन ने बताया कि  इस मामले में मेमो प्राप्त नहीं हुआ है। पूछताछ के साथ घटनाक्रम और वास्तविक पहलू सामने आ सकते हैं। बारीकी से विवेचना करने के साथ कार्रवाई की जाएगी।

 

Related Articles

Back to top button