ब्रेकिंग
सच बोलने की सज़ा: जब पत्रकारिता निशाने पर हो फर्जी तरीके से राशन कार्ड बनवाकर लिया सरकारी लाभ, CM धामी का सख्त एक्शन, 2 एफआईआर दर्ज इंग्लैंड को बचा लेगी बारिश या टीम इंडिया रचेगी इतिहास? जानें बर्मिंघम के मौसम का मिजाज इंडिया जान चुका है… कपिल शर्मा के शो में युजवेंद्र चहल ने RJ महवश संग कंफर्म किया रिश्ता! देवशयनी एकादशी के दिन जरूर पढ़ें यह व्रत कथा, हर इच्छा हो जाएगी पूरी! WhatsApp से मेट्रो टिकट बुक करने का क्या है स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस अब सेब की कीमत तय करेंगे अंतरराष्ट्रीय रिश्ते! कश्मीरी और हिमाचली सेब होंगे महंगे अमेरिका के टेक्सास में बाढ़ का कहर, 51 की गई जान, कई गायब, क्या ट्रंप के एक फैसले से बढ़ी आफत? उम्र बढ़ने के साथ चेहरे की स्किन हो रही है ढीली, इन टिप्स से दिखेंगी यंग UP के 29 जिलों में बारिश का अलर्ट, दिल्ली-बिहार सहित इन राज्यों में भी बरसेंगे बदरा, पहाड़ों का क्या...
मध्यप्रदेश

शहडोल के जयसिंनगर में महुआ बीनने गए पति-पत्नी को हाथियों ने कुचला, मौके पर मौत

शहडोल।   जिले के वन परिक्षेत्र जयसिंहनगर में चितराव गांव के पास जंगल में महुआ बीने गए पति-पत्नी को हाथियों के दल ने कुचल दिया, जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। पिछले दो दिनों से यहां नौ हाथियों का दल दिख रहा था। सोमवार की रात में तकरीबन 12 बजे चितराव गांव के आसपास जंगल में हाथियों का दल पहुंच गया। मंगलवार की तकरीबन 5 बजे सुबह चितराव गांव के मोती लाल बसोर व उसकी पत्नी मुलिया बाई महुआ बीन रहे थे। उसी समय हाथियों का दल वहां से निकला और दोनों पति-पत्नी को बुरी तरह कुचल दिया। दोनों की मौके पर मौत हो गई है। इस घटना के बाद आस पास के इलाके में भय का माहौल बना हुआ था। वन विभाग और पुलिस का अमला हाथियों पर नजर रखे हुए है।

वन परिक्षेत्र अमझोर, जयसिंहनगरऔर सीधी एवं जयसिंह नगर थाना प्रभारी अपने बल के साथ जंगल से लगे ग्रामीण क्षेत्रों में मुनादी करा रहे हैं और जंगल की तरफ ना जाने की समझाइश दी जा रही है। घटनास्थल पर पुलिस विभाग के अधिकारी पहुंच गए हैं और शव को अपने कब्जे में ले लिया है। मुख्य वन संरक्षक केपी वर्मा ने बताया कि छत्तीसगढ़ की तरफ से हाथियों का दल अनूपपुर होते हुए शहडोल के जंगलों में पहुंचा है। यह हाथियों का नया दल है। दल में दो बच्चे भी शामिल हैं, इसलिए हाथी अधिक संवेदनशील दिख रहे हैं। महुआ बीने गए दो लोगों को मंगलवार की सुबह कुचल दिया है दोनों पति पत्नी हैं जिनकी मौत हो गई है। आगे की कार्रवाई की जा रही है विभागीय गाइडलाइन के अनुसार सुरक्षा की पहल हो रही है। मालूम हो कि अनूपपुर जिले में भी एक दल हाथियों का घूम रहा है और दूसरा शहडोल के जंगलों में पहुंच गया है जिससे आसपास के गांव में भय का माहौल बना हुआ है। महुआ का सीजन चल रहा है, इसलिए जंगलों के आसपास बड़ी संख्या में लोग महुआ बीनने जा रहे हैं। यदि हाथियों के दल को कंट्रोल नहीं किया गया तो आगे भी घटनाएं हो सकती हैं।

Related Articles

Back to top button