ब्रेकिंग
पंजाब सरकार बाढ़ पीड़ितों को हुए नुकसान की पाई-पाई का मुआवजा देगी: मुख्यमंत्री PM हो या CM..भ्रष्टाचारी जेल भी जाएगा और उसकी कुर्सी भी जाएगी, नए कानून पर गया में बोले पीएम मोदी मुंबई में स्लाटर हाउस पर सियासत गरमाई, जैन समाज के साथ कौन खड़ा और कौन है चुप? BJP विधायक हरीश खुराना के खिलाफ अब तक FIR नहीं, AAP ने केंद्रीय गृह मंत्री से मिलने का समय मांगा इस जगह की गंगा आरती को ‘ऑक्सफोर्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स’ का सम्मान, यहां देश-विदेश से आते हैं नामचीन लोग उपराष्ट्रपति चुनाव, इलेक्शन कमीशन और वोट चोरी विवाद… जानें किस मुद्दे पर क्या बोले शरद पवार सवाई माधोपुर: सूरवाल बांध में पलटी नाव, 10 लोग डूबे; 4 को बचाया गया… NDRF कर रही रेस्क्यू मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पहुंचे जापान, सबसे पहले टोक्यो के असाकुसा मंदिर में की पूजा बिहार SIR: राजनीतिक दलों को सुप्रीम कोर्ट का आदेश-जिनके नाम छूट गए BLA से उनकी मदद कराएं न गुरुग्राम, न बेंगलुरु… भारत का यह जिला है सबसे अमीर, ऐसा क्या है खास?
देश

मुसलमानों पहले अपना घर सुधारो, दूसरे के घर की फिक्र मत करो : ओवैसी

मेरठ । पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आगामी 10 फरवरी को पहले चरण का मतदान होना है, जिसे लेकर आजकल नेताओं ने यहां डेरा जमा रखा है। इसी कड़ी में रविवार को एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी भी मेरठ पहुंचे। एआईएमआईएम प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे ओवैसी ने कहा मुसलमानों पहले अपना घर सुधारो, दूसरे के घर की फिक्र मत करो।
एआईएमआईएम मुखिया ने कहा मैं पिछड़ा समाज, कमज़ोर समाज और मुसलमानों से अपील कर रहा हूं कि अपना घर सुधारो। आपको च्वाइस करना है नागनाथ, सांपनाथ और मदारी में। इनका साथ मत दीजिए। हिस्सेदारी की लड़ाई लड़िए अपनी लीडरशिप को बनाइए। ओवैसी ने इसके साथ ही कहा कि बेरोज़गारी सबसे बड़ा मसला है। किसान रातों में सो नहीं पा रहा है। युवाओं का मुकद्दर बेरोज़गारी हो गया है। उन्होंने कहा सिवालख़ास क्षेत्र में तहसील नहीं है। स्कूल डिग्री कॉलेज नहीं है। किसानों को तरकारी बेचने की मंडी नहीं है। अगर यहां की जनता पार्टी को कामयाब करेगी तो हमारा विधायक आपकी तकलीफों को हल करेगा। एआईएमआईएम मुखिया ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा भाजपा की गर्मी तभी निकल गई थी, जब उसे लोगों के दबाव में तीन कृषि क़ानून को वापस लेने पड़े। ओवैसी ने कहा आज का युवा बेरोजगारी से भयभीत है। युवाओं को बेरोज़गारी और गुरबत का मुकद्दर बनाकर रख दिया है।

Related Articles

Back to top button