स्ट्रीट डॉग को बचाने के प्रयास मे खंबे से भिड गया लौडिंग वाहन

भोपाल। शहर मे गांधी नगर इलाके में मंगलवार अलसुबह केंद्रीय जेल के पास अचानक सडक पर आये स्ट्रीट डॉग को बचाने की कोशिश मे लोडिंग वाहन बेकाबू होकर सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे से टकरा गया। इस हादसे मे लोडिंग वाहन का अगला हिस्सा बूरी तहर क्षतिग्रस्त हो गया। वाहन मे चालक स्टेयरिंग और सीट के बीच बूरी तहर फंस गया। जो काफी कोशिशो के बाद भी बाहर नही निकल पा रहा था। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस, दमकल और नगर निगम की टीमें मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान करते हुए करीब करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद बाद चालक को बाहर निकालकर 108 एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिये अस्पताल पहुंचाया गया। अचानक हुए इस हादसे मे चालक को सिर, चेहरे ओर और पैर मे चोटे आई है। घायल चालक की पहचान 30 वर्षीय जितेंद्र कुमार निवासी गांधी नगर के रुप मे बताई गई है, जिसकी हालत खतरे से बाहर है।