ब्रेकिंग
बिना मराठी सीखे धाम वापस नहीं लौटूंगा… भाषा विवाद के बीच अविमुक्तेश्वरानंद का बड़ा बयान जम्मू-कश्मीर: CM उमर ने गेट फांदकर पढ़ी नक्शबंद साहब में फातिहा, पुलिस पर हाथापाई के आरोप किसानों के लिए यूपी सरकार ने शुरू की ये स्कीम, ऐसे मिलेगा फायदा असीम घोष होंगे हरियाणा के नए राज्यपाल, बीजेपी नेता कविंदर गुप्ता को लद्दाख की जिम्मेदारी नेपाल में ISI कैंप गया, माफिया अतीक से भी नाता…शातिर छांगुर बाबा के डार्क सीक्रेट जेलों में बढ़ता कट्टरपंथ बनी चुनौती, सरकार ने सभी राज्यों को दिए ये निर्देश पहलगाम में हमला सुरक्षा चूक थी…LG मनोज सिन्हा बोले- मैं जिम्मेदारी लेता हूं निमिषा प्रिया ही नहीं, इतने भारतीयों पर दुनिया की जेलों में लटक रही सजा-ए-मौत की तलवार मुंबई के आर्थर रोड जेल में गैंगवार, कुख्यात प्रसाद पुजारी सहित 8 के खिलाफ केस दर्ज बिहार में नेपाली, बांग्लादेशी और म्यांमार के लोग भी वोटर! नाम कटा तो किसे होगा सियासी नुकसान
खेल

Fifa World Cup में दक्षिण कोरिया ने किया क्वालीफाई

दक्षिण कोरिया ने दुबई में सीरिया को 2-0 से हराकर लगातार दसवीं बार फुटबॉल वर्ल्ड कप में जगह बना ली है। दक्षिण कोरिया के लिए किम जिन सू और वोन चांग हून ने दूसरे हाफ में गोल दागे। कतर में होने वाले 32 टीमों के वर्ल्ड कप में जगह बनाने वाली दक्षिण कोरिया 15वीं टीम है। एशिया ग्रुप ए क्वालीफायर में तीसरे स्थान पर काबिज संयुक्त अरब अमीरात से उसके 11 प्वॉइंट्स अधिक हैं, जबकि उसे दो मैच और खेलने हैं। क्वालीफाई कर चुके ईरान ने यूएई को 1-0 से हराकर ग्रुप ए में टॉप पोजिशन को बरकरार रखा है। दोनों ग्रुप से टॉप दो टीमें क्वालीफाई करेंगी और तीसरे स्थान की टीम प्लेऑफ खेलेंगी। ग्रुप बी में जापान ने सउदी अरब को 2-0 से हराया। सउदी अरब अभी भी 19 प्वॉइंट्स लेकर टॉप पर है, जबकि जापान उससे एक प्वॉइंट पीछे है। ऑस्ट्रेलिया ने ओमान से 2-2 से ड्रॉ खेला और वह 15 प्वॉइंट्स लेकर तीसरे स्थान पर है।

अर्जेंटीना से दक्षिण अमेरिकी क्वालीफायर में 0-1 से हारने के बाद कोलंबिया फुटबॉल टीम को अब वर्ल्ड कप में जगह बनाने के लिए अगले मैच में चमत्कार की उम्मीद करनी होगी। अर्जेंटीना ने 29वें मिनट में लौतारो मार्तिनेज के गोल के दम पर कोलंबिया को हराया। कोरोना संक्रमण से उबर रहे सुपरस्टार स्ट्राइकर लियोनेल मेस्सी इस मैच में नहीं खेले। ब्राजील और अर्जेंटीना पहले ही वर्ल्ड कप में जगह बना चुके हैं। कोलंबिया 17 प्वॉइंट्स लेकर सातवें स्थान पर है। 

Related Articles

Back to top button