ब्रेकिंग
बाढ़ राहत के लिए मैदान में उतरी मान सरकार, 8 कैबिनेट मंत्रियों ने फ़ील्ड पर संभाला मोर्चा, स्पेशल गि... मुझे लगा स्टेशन है, अंदर से ट्रेन की आवाज रही थी… संसद भवन में कूदने वाले शख्स पर गजब खुलासा हत्या के आरोपी छात्र पर जुवेनाइल एक्ट के तहत होगी कार्रवाई, रिमांड पर भेजा गया… स्कूल के प्रिंसिपल प... अजरबैजान से लाया गया कुख्यात गैंगस्टर मयंक सिंह, दर्ज हैं 50 से ज्यादा केस कर्नाटक धर्मस्थल मामला: आरोप लगाने वाले पर ही एक्शन, SIT ने क्यों उठाया ये कदम? रांची: चाय पीते ही बिगड़ी महिला डॉक्टर की तबीयत, ICU में भर्ती… RIMS अस्पताल की कैंटीन सील, लाइसेंस ... मुख्तार अंसारी के बेटे उमर की बदली गई जेल, अब भाई अब्बास के साथ कासगंज में कटेंगे दिन मऊ: NH-29 पर ट्रेलर से टकराई इनोवा कार, कालिदास संस्कृत यूनिवर्सिटी के कुलपति की मौत, पत्नी की भी गई... तमाशा बना रखे हैं… विधायक के गुस्से पर भड़के डॉक्टर, बोले- आप जैसे बहुत देखे चलती बाइक की टंकी पर बैठ बॉयफ्रेंड को कसकर लगाया गले, तोड़े ट्रैफिक रूल, रोमांस का Video वायरल हुआ त...
देश

नेयरा पुलवामा मुठभेड़ : बहन बोली-इनायत आतंकियों के साथ घर आया था, पिता ने मांगा शव

श्रीनगर : नेयरा पुलवामा मुठभेड़ में मारे गए इनायत मीर के आतंकी होने की सच्चाई पर उसके परिजन भी आपस मेंं बंटे नजर आ रहे हैं। उसकी बहन बता रही है कि वीरवार आतंकी उनके घर में थे और इनायत उनके साथ ही था। उसके पिता व अन्य इनायत को आतंकी नहीं बता रहे हैं। वह शनिवार शाम तक ननिहाल में ही था। वह उसका शव भी मांग रहे हैं। इसके अलावा हिरासत में लिए गए इनायत के भाई नवीद मीर की रिहाई पर भी जोर दे रहे हैं।

नेयरा पुलवामा मुठभेड़ में जैश कमांडर जाहिद वानी उर्फ टाइगर समेत चार आतंकी मारे गए हैं। इनमें एक मकान मालिक गुलाम कादिर मीर का पुत्र इनायत मीर भी शामिल है। पुलिस के मुताबिक वह एक हाइब्रिड आतंकी था। गुलाम कादिर मीर ने अपने पुत्र को निर्दोष बताते हुए कहा कि मेरी दो बेटियां शनिवार को घर में थी। मैं अपने बेटे इनायत मीर व पत्नी संग निकटवर्ती त्रिसल गांव गया था। वहां हमारे रिश्तेदार की मौत हुई थी।

मैंने शाम चार बजे इनायत को घर भेजा था ताकि वह जानवरों को चारा डाल सके। मेरी एक बेटी गर्भवती है और वह ससुराल से आई हुई थी। शनिवार शाम को गुलाम कादिर के बेटे नवीद मीर के साथ सुरक्षाबलों ने मकान की तलाशी ली। उस समय उन्हें कुछ नहीं मिला। करीब तीन घंटे बाद सुरक्षाबल दोबारा लौटे। नवीद उनके साथ ही था। उन्होंने दोनों लड़कियों को एक कमरे में रहने को कहा। मकान की दोबारा तलाशी ली। कुछ देर में मुठभेड़ शुरू हो गई। इसी दौरान सुरक्षाबलों ने नवीद व दोनों लड़कियों को वहां से निकाल, उनके पड़ोसी के घर पहुंचाया। सुबह चार आतंकी मारे गए। उनमें एक इनायत मीर ही था। नवीद को पुलिस ने कथित तौर पर सुबह गिरफ्तार कर लिया।

गुलाम कादिर ने कहा कि हम सभी तो दो दिनों से त्रिसल में थे। शनिवार शाम साढ़े चार बजे मैंने इनायत को घर भेजा था। बेटियां भी घर में थी। शनिवार की रात को नमाज के बाद मुझे एसपी पुलवामा का फोन आया था। उसने कहा कि मेरे घर में आतंकी हैं। मैंने उसे कहा कि हम दो दिन से घर पर नहीं है और पीछे से कौन घर में दाखिल हुआ है,उसके बारे में मुझे नहीं पता है। मैं स्कूल शिक्षा विभाग में कार्यरत रहा हूूं और 1996 में मुझे आतंकियों ने अगवा किया था।

मैंने आतंकियों के फरमान की अनदेखी कर चुनाव ड्यूटी भी दी और आज मेरे बेटे को हाइब्रिड आतंकी बता रहे हैं। मेरे दूसरे बेटे को भी गिरफ्तार कर लिया है। मुझे यूएपीए के तहत बंदी बनाने की धमकी दी जा रही है। हमें कुछ नहीं चाहिए हमें इनायत का शव चाहिए। गुलाम कादिर एक तरफ अपने बेटे को बेकसूर बताते हुए दावा कर रहा है कि वह शनिवार शाम को साढ़े चार बजे घर आया था।

उसकी बेटी एक वीडियो में बड़े आराम से बता रही है कि इनायत मीर वीरवार की रात दस बजे से घर में था। आतंकी उसके साथ थे। उसने कहा कि इनायत को मुठभेड़ दौरान भी सरेंडर के लिए मनाने का प्रयास किया गया,लेकिन वह नहीं माना। उसने कहा था कि वह मर जाएगा,लेकिन सरेंडर नहीं करेगा।

Related Articles

Back to top button