ब्रेकिंग
जेलों में बढ़ता कट्टरपंथ बनी चुनौती, सरकार ने सभी राज्यों को दिए ये निर्देश पहलगाम में हमला सुरक्षा चूक थी…LG मनोज सिन्हा बोले- मैं जिम्मेदारी लेता हूं निमिषा प्रिया ही नहीं, इतने भारतीयों पर दुनिया की जेलों में लटक रही सजा-ए-मौत की तलवार मुंबई के आर्थर रोड जेल में गैंगवार, कुख्यात प्रसाद पुजारी सहित 8 के खिलाफ केस दर्ज बिहार में नेपाली, बांग्लादेशी और म्यांमार के लोग भी वोटर! नाम कटा तो किसे होगा सियासी नुकसान आंध्र प्रदेश के अन्नमय्या में भीषण सड़क हादसा, आम से लदा ट्रक पलटा, नौ मजदूरों की दर्दनाक मौत एक कवर देती तो दूसरी गायब कर देती सामान…एक पति की दो पत्नियां, दोनों ही शातिर चोर, गजब है इनकी कहानी पुलिस कस्टडी में की थी युवक की हत्या… कौन है शूटर शाहरुख, जिसका STF ने किया एनकाउंटर, मुख्तार अंसारी... ‘Todo pasa por algo…’ राधिका ने अपनी Insta बायो में लिखी थी अजीब लाइन, क्या है मतलब? UP-हरियाणा या पंजाब नहीं… इस राज्य के लोग देते हैं सबसे ज्यादा गाली; सर्वे में खुलासा
उत्तरप्रदेश

अखिलेश यादव और जयंत चौधरी की ज्वाइंट पत्रकार वार्ता से पहले आपस में भिड़े गाजियाबाद के स्थानीय नेता

गाजियाबाद। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी की संयुक्त प्रेस वार्ता से पहले ही शनिवार को गाजियाबाद के वेदांता फार्म हाउस के गेट पर नेताओं के बीच धक्का-मुक्की का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल के स्थानीय नेता गेट के अंदर प्रवेश पाना चाहते हैं। इन कार्यकर्कताओं-नेताओं को सुरक्षाकर्मियों ने बाहर रोका तो आपस में ही धक्का-मुक्की कर बैठे।

गौरतलब है कि एक दिन पहले शुक्रवार को भी अखिलेश यादव और जयंत चौधरी के एक कार्यक्रम में काफी हंगामा देखने को मिला था। बताया जा रहा है कि मेरठ में पत्रकार वार्ता के लिए पहुंचे दोनों दिग्गजों के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी पहुंच गए। इसके बाद स्थिति बिगड़ गई और धक्का-मुक्की शुरू हो गई। हालात बिगड़ने पर अखिलेश यादव के सुरक्षाकर्मियों ने मोर्चा संभाला और समर्थकों की ही पिटाई कर दी। अब इसका वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है।

बताया जा रहा है कि पीसी के दौरान अखिलेश यादव से मिलने के लिए कार्यकर्ता उनके पास आने लगे। इस पर सपा मुखिया की सुरक्षा में तैनात कमांडो ने कार्यकर्ताओं को रोकने की कोशिश की। जब वो नहीं माने तो सुरक्षाकर्मियों ने उनकी पिटाई शुरू कर दी। जिसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। स्थिति को संभालने के लिए बाद में कार्यक्रम वाली जगह का गेट बंद करना पड़ा।

आई कुल 46 शिकायतें, 12 का निस्तारण हुआ

विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लागू होने के बाद निर्वाचन आयोग के टोल फ्री नंबर 1950 पर कुल 46 शिकायतें आईं। इसमें से 12 शिकायतों का निस्तारण कर दिया गया है जबकि बाकी संबंधित रिटर्निंग आफिसर को निस्तारण के लिए भेजी गई हैं। टोल फ्री नंबर पर आने वाली शिकायतों में ज्यादातर शिकायतें वोटर कार्ड संबंधित थी।

मुरादनगर विधानसभा में चुनावी बैठक के लिए सात स्थल तय

मुरादनगर विधानसभा में चुनावी बैठक के लिए सात स्थल तय किए गए हैं। रामलीला मैदान कविनगर, आइटीएस कालेज मुरादनगर, हंस इंटर कालेज, केआइइटी, सतवास इंटर कालेज खुर्रमपुर, रामलीला मैदान चुंगी-तीन मुरादनगर, किसान इंटर कालेज मुरादनगर यह सात स्थल तय किए गए हैं।

Related Articles

Back to top button