ब्रेकिंग
कोई टॉप वकील, कोई इतिहासकार तो कोई रहा विदेश सचिव… कौन-कौन हैं राज्यसभा के लिए मनोनीत 4 सदस्य स्कूल में पढ़ाया-हमले में दोनों पैर गंवाए… जानें कौन हैं राज्यसभा के लिए मनोनीत होने वाले सदानंदन मा... भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की ISS से वापसी का काउंटडाउन शुरू, परिवार में खुशी की लहर, मात... पहाड़ या गुफा नहीं… कुएं के अंदर बना मंदिर, हर रोज होती है अनोखे ढंग से पूजा कांवड़ रूट के ढाबों पर QR कोड जरूरी वाले आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती, 15 जुलाई को होगी सुनवाई मैंने अपनी मर्जी से इस्लाम कबूला है… मुस्लिम लड़के से इश्क के बाद लड़की ने बनाया वीडियो, खोले ये राज आकर ठीक कर दू्ंगा… बांदा BJP विधायक ने SDM को को धमकाया, जानें क्यों भड़के MLA केस वापस लो… गर्भवती पत्नी नहीं मानी, गुस्से में पति ने उठाया चाकू और कर दिया हमला बिहारः SIR प्रक्रिया के तहत बड़ी संख्या में नेपाली और बांग्लादेशी लोगों के पास से मिले आधार, राशन और... बच्चे के सिर पर तानी पिस्टल, धमकाकर उतरवा लिए सारे गहने, फिर बैग छोड़कर हुए फरार
दिल्ली/NCR

भारत-बांग्‍लादेश सीमा पर ‘एंटी कट-एंटी क्लाइंब’ बाड़ लगाएगी आपराधिक गतिविधियों पर ब्रेक, जानें- कई लिहाज से ये है बेहद खास

सिलीगुड़ी।‌ भारत-बांग्लादेश सीमा पर सुरक्षा बढ़ाई जा रही है। सीमा पर आपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है।‌ देश की सीमाओं को दुरुस्त रखने के लिए सुरक्षा बल दिन-रात लगे रहते हैं। वहीं भारत-बांग्लादेश सीमा पर चौकसी को बढ़ाते हुए भारतीय सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने ‘एंटी कट-एंटी क्लाइंब’ बाड़ लगाने की शुरुआत की है।

‘एंटी कट-एंटी क्लाइंब’ बाड़

BSF ने भारत-बांग्लादेश की सीमा पर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। सीमा पर ‘एंटी कट-एंटी क्लाइंब’ बाड़ लगाया जा रहा है। बीएसएफ के अनुसार, एंटी-कट फेंसिंग काफी लंबे समय तक चलने योग्य होता है। यह ‌आर्थिक रूप से काफी किफायती और सुरक्षा के दृष्टिकोण से मजबूत होता है। इस बाड़ को भेदने के लिए दुश्मनों के पसीने छूट जाएंगे, क्योंकि इसे काटा नहीं जा सकता, ना ही इस बाढ़ पर चढ़कर सीमा पार करना आसान होगा। ‘एंटी कट-एंटी क्लाइंब’ सुरक्षाबलों की ताकत को बढ़ाएगा, जिससे अपराधियों से निपटने के लिए बलों को आसानी होगी।

बीएसएफ उत्तर बंगाल फ्रंटियर के महानिरीक्षक ने कहा

समाचार एजेंसी एएनआइ से बातचीत करते हुए, BSF उत्तर बंगाल फ्रंटियर के महानिरीक्षक, अजय सिंह ने कहा, ‘लो-कास्ट टेक्नोलाजी साल्यूशन (एलसीटीएस) परियोजना के तहत हमने पहले से ही उत्तर बंगाल में बांग्लादेश के साथ सीमा के 110 किमी और बिना बाड़ वाले हिस्से के साथ मौजूदा बाड़ के साथ एंटी-कट एंटी क्लाइंट को बदलना शुरू कर दिया है।’ उन्होंने आगे बताया कि बीएसएफ ने बाड़ लगाने का कार्य पहले ही 20 किलोमीटर तक पूरा कर लिया है और जल्द ही इसे और भी कबर किया जा जाएगा।

महानिरीक्षक अजय सिंह ने ‘एंटी कट-एंटी क्लाइंब’ की खूबियां बताते हुए कहा, ‘इसे आसानी से नहीं काटा जा सकता है, कोई इस पर आसानी से नहीं चढ़ सकता है। यह हमारे बलों को और अधिक आश्वस्त करेगा। यह सीमाओं के बिना बाड़ वाले क्षेत्र को भी कवर करेगा।’

आपको बता दें कि भारत बांग्लादेश के साथ 4096 किलोमीटर की सीमा साझा करता है, जिसमें से पश्चिम बंगाल 2216 किलोमीटर की सीमा आती है, जबकि उत्तर बंगाल की सीमा 950 किमी की सीमा साझा करती है, जिसमें से 110 किमी बिना बाड़ के है।

Related Articles

Back to top button