ब्रेकिंग
शातिर चोर कोतवाली पुलिस की गिरफ्त में: बोरवेल के तार चुराने वाला आरोपी गिरफ्तार गुना में ग्रामीण महिलाओं ने कलेक्टर साहब के सामने पिया नाले का गंदा पानी, जानिए पूरा मामला प्रेम प्रसंग में देवरानी और जेठानी घर से नगदी और ज़ेवरात लेकर हो गईं रफूचक्कर, पति थाने में लगा रहे ... डिंडोरी के बरेंडा गांव में वन विभाग द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के खिलाफ जयस ने खोला मोर्चा MP में मां ने ही की थी ढाई महीने के बच्चे की हत्या, दो साल बाद ऐसे खुला हत्या का राज डबरा पुलिस के हत्थे चढ़े तीन शातिर चोर, 6 बाइक बरामद ,ऐसे देते थे वारदात को अंजाम नहीं रही पन्ना की ‘दादी’, सबसे बुजुर्ग हथिनि का निधन, गिनीज रिकार्ड में नहीं आ सका नाम पुलिस ने नहीं लिखी रिपोर्ट, पीड़ित ने उतार दिए अपने कपड़े और सड़क पर लेट गया महाराष्ट्र में चुनाव चोरी हुआ, बिहार में भी वही हो रहा… राहुल गांधी का पटना में चुनाव आयोग पर बड़ा ह... गुजरात के वडोदरा में गिरा पुल, 10 की मौत, कांग्रेस बोली- हमने कहा था पुल की हालत ठीक नहीं, इसकी मरम्...
उत्तरप्रदेश

टिकट कटने से नाराज भाजपा विधायक ठुकराल ने दिया इस्तीफा, निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव

नैनीतालः भाजपा से टिकट कटने से नाराज रूद्रपुर के विधायक राजकुमार ठुकराल ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है और अब उन्होंने निर्दलीय मैदान में उतरने का निर्णय लिया है।

ठुकराल ने कहा कि उन्होंने पार्टी को अपना इस्तीफा भेज दिया है। उनके समर्थकों ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने आगे कहा कि टिकट कटने की सूचना पर बड़ी संख्या में समर्थक उनके आवास पर एकत्र हुए और अंतत: कार्यकर्ताओं की भावना का ध्यान रखते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ने का निर्णय लिया गया। उन्होंने कहा कि हिन्दू एजेंडे को लेकर वह आगे बढ़ेंगे। जो काम उनके कार्यकाल में अधूरे रह गए उनको पूरा करेंगे। ठुकराल को पार्टी से काफी नाराजगी है।

वर्ष 2012 से पहले कांग्रेस नेता व केबिनेट मंत्री तिलकराज बेहड़ का एकछत्र राज था। उन्होंने बेहड़ से टक्कर ली और उन्हें हराकर पार्टी को चुनाव जिताया। उन्होंने यह भी कहा कि तब उन पर दर्जनों झूठे मुकदमे ठोक दिए गए थे। वे कई महीनों तक घर से फरार रहे। पुलिस ने उनके घर की कुर्की तक कर दी। उनके बच्चे सड़कों पर आ गए। उसके बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी। वर्ष 2017 में वह लगभग 18 हजार से अधिक मतों से चुनाव जीते लेकिन अंतत: पार्टी ने उन्हें यह सिला दिया। उन्होंने कहा,‘‘ हां, मैने नजूल भूमि पर मालिकाना हक दिलाने व पुलिसकर्मियों की ग्रेड पे की मांग का समर्थन किया है जो कि कइयों का नागवार गुजरा है। अब भी वे हिन्दू एजेंडे को लेकर ही चुनाव मैदान में उतरेंगे और चुनाव जीतकर दिखाएंगे।’

विधायक ने कहा कि नजूल भूमि पर मालिकाना हक दिलाने व भू स्वामित्व योजना का निस्तारण करने के बाद वह अब ट्रांसपोर्ट नगर, सीवर लाइन, इंजीनियरिंग कालेज बनाने जैसे मामलों को पूरा करने के लिए चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि उनके साथ साजिश की गई है। कूटरचित तरीके से आडियो तैयार कर वायरल की गई। ऐसे लोगों को सबक सिखाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस मामले में उन्होंने पार्टी अध्यक्ष व पुलिस को भी लिखित शिकायत दी है।

Related Articles

Back to top button