देश
शीतकालीन ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले आरिफ ने की सिन्हा से मुलाकात

जम्मू : जम्मू कश्मीर के अल्पाइन स्कीयर आरिफ मोहम्मद खान ने रविवार को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से यहां मुलाकात की। खान ने फरवरी में बीजिंग में होने वाले शीतकालीन ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है। यह जानकारी एक आधिकारिक प्रवक्ता ने दी।
सिन्हा ने खान को दुर्लभ उपलब्धि हासिल करने के लिए बधाई दी और उन्हें शुभकामनाएं दीं।
कश्मीर में हाजीबल-तंगमर्ग के एक छोटे से गांव गोइवारा के रहने वाले खान ने अगले महीने होने वाले बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक में भारत के एकमात्र प्रतिनिधि होने का अनूठा गौरव हासिल किया है।
सिन्हा ने कहा,” देश खान के समर्पण और खेल भावना से प्रेरित है। मैं सभी से उनका समर्थन करने का आग्रह करता हूं। उन्हें जीत के लिए शुभकामनाएं दें और प्रार्थना करें। वह स्वर्ण पदक घर लायें।”