ब्रेकिंग
जबलपुर में बने मध्य प्रदेश के सबसे लंबे फ्लाईओवर का आज होने जा रहा है लोकार्पण MP High Court का कमेंट, ऐसे कानून नहीं जो महिलाओं को धमकाने वालों को हतोत्साहित करें इंदौर में फिर हत्या, बिजनेस पार्टनर ने गले पर चाकू मारकर ले ली व्यापारी की जान MP में किसानों को सिखाया जाएगा पहले धान की पराली व बाद में गेहूं की नरवाई का प्रबंधन, होगा दोहरा लाभ कटनी रोहित मर्डर केस! SIT पर बहन ने उठाए सवाल, व्यापारी पर लगाया साजिश का आरोप... आत्मदाह की दी धमकी दुर्ग में बिगड़ती कानून-व्यवस्था: बोरी और लिटिया में अपराध बेलगाम, पुलिस बनी मूकदर्शक 7KM लंबा, नीचे ओपन जिम से लेकर बास्केटबॉल कोर्ट तक… जबलपुर में MP का सबसे लंबा फ्लाईओवर, आज से इस पर... ‘मैं अब काम करना नहीं चाहता, रोज-रोज बेइज्जत करते हैं…’, इंस्पेक्टर ने SP को सौंपा इस्तीफा, किस पर ल... मायके से भागी दो बच्चों की मां ने प्रेमी संग बसा ली थी नई दुनिया… मिली तो कही ये बात, पति का ठनक गया... ग्वालियर: SAF कॉन्स्टेबल को नशा मुक्ति केंद्र में करवाया था भर्ती, 24 घंटे बाद मौत… परिजनों ने लगाए ...
छत्तीसगढ़

रायपुर में सर्दी, खांसी के मरीजों को पहुंचा रहे निश्शुल्क दवाइयां और मास्‍क

रायपुर। जिला प्रशासन ने शहर में सर्दी-खांसी के मरीजों की पहचान करनी शुरू कर दी है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम और विभिन्न एनजीओ की टीम संभावित मरीजों की पहचान करने में लगी है। टीम विभिन्न बस्तियों का दौरा कर रही है, विशेषकर झुग्गी बस्तियों में पहुंचकर यह टीम सर्दी, खांसी जैसे सामान्य लक्षण से पीड़ित लोगों को निश्शुल्क दवाएं भी उपलब्ध करा रही है।

एनएसएस कैडेट्स कर रहे मास्क लगाने की अपील
कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए शहर के एनजीओ और एनएसएस कैडेट्स कोरोना वारियर्स के रूप में लोगों के बीच पहुंचकर कोविड से बचाव के लिए जन-जागरूकता अभियान संचालित कर रहे हैं। इसमें यूनिसेफ, गुरुकुल महाविद्यालय की प्रोग्राम आफिसर रात्रि लहरे के मार्गदर्शन में एनएसएस कैडेट्स एवं वी द पीपल के वालंटियर्स की टीम ने ‘रोको और टोको’ अभियान के अंतर्गत घड़ी चौक, लालगंगा काम्प्लेक्स, सदर बाजार, शास्त्री बाजार क्षेत्र में लोगों को जागरूक किया। इस दौरान नागरिकों से मास्क लगाकर ही घर से निकलने की अपील की।
घर-घर पहुंच रही महिलाओं की टीम
कोरोना पर प्रभावी नियंत्रण के लिए शहर की अनेक संस्थाओं द्वारा भिन्न-भिन्न सार्वजनिक स्थलों के अलावा झुग्गी बस्तियों में जाकर लोगों से मिलकर उन्हें कोरोना से बचाव के उपाय, मास्क पहने से लेकर समय-समय पर हाथ सैनिटाइजर करने की जानकारी दी जा रही हैं। कोरोना वॉरियर के रूप में अपनी पहचान बनाने वाली एक ऐसी ही संस्था गुलाब बाबा फाउंडेशन और उत्कल महिला महामंच जो अपनी टीम के साथ मिलकर जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में लगातार काम कर रही है
इस संस्था द्वारा आज कालीबाड़ी आकाशवाणी, शक्ति नगर और राजेंद्र नगर में लोगों से मिलकर मास्क वितरण कर उन्हें कोरोना से बचाव की जानकारी दे रहे हैं। इस कार्यक्रम में उत्कल महिला महामंच की अध्यक्ष सावित्री के साथ हेमा सागर, पिंकी निहाल, गौतम मेश्राम, बिंदिया नाग, गौरी साहू, मधु सोनी, माधुरी बघेल, मेरी प्रिंसेस, हेमा नायक, आशा अरोरा और भूमि महानंद उपस्थित रहीं।

Related Articles

Back to top button