ब्रेकिंग
जेलों में बढ़ता कट्टरपंथ बनी चुनौती, सरकार ने सभी राज्यों को दिए ये निर्देश पहलगाम में हमला सुरक्षा चूक थी…LG मनोज सिन्हा बोले- मैं जिम्मेदारी लेता हूं निमिषा प्रिया ही नहीं, इतने भारतीयों पर दुनिया की जेलों में लटक रही सजा-ए-मौत की तलवार मुंबई के आर्थर रोड जेल में गैंगवार, कुख्यात प्रसाद पुजारी सहित 8 के खिलाफ केस दर्ज बिहार में नेपाली, बांग्लादेशी और म्यांमार के लोग भी वोटर! नाम कटा तो किसे होगा सियासी नुकसान आंध्र प्रदेश के अन्नमय्या में भीषण सड़क हादसा, आम से लदा ट्रक पलटा, नौ मजदूरों की दर्दनाक मौत एक कवर देती तो दूसरी गायब कर देती सामान…एक पति की दो पत्नियां, दोनों ही शातिर चोर, गजब है इनकी कहानी पुलिस कस्टडी में की थी युवक की हत्या… कौन है शूटर शाहरुख, जिसका STF ने किया एनकाउंटर, मुख्तार अंसारी... ‘Todo pasa por algo…’ राधिका ने अपनी Insta बायो में लिखी थी अजीब लाइन, क्या है मतलब? UP-हरियाणा या पंजाब नहीं… इस राज्य के लोग देते हैं सबसे ज्यादा गाली; सर्वे में खुलासा
देश

देवबंद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एटीएस कमांडों ट्रेनिंग सेंटर का किया शिलान्‍यास

सहारनपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को दोपहर में करीब तीन बजे देवबंद पहुंचे। यहां कार्यक्रम स्‍थल के मंच पर मुख्‍यमंत्री का स्‍मृति चिन्‍ह देकर स्‍वागत किया गया। सीएम ने एटीएस कमांडों ट्रेनिंग सेंटर का शिलान्‍यास किया। इस दौरान सीएम योगी ने छात्र और छात्राओं को टैबलेट और मोबाइल फोन दिए। आतंकवाद को नष्‍ट करने के लिए तैयार होगी कमांडो फोर्स। फायर स्‍टेशन का भी लोकार्पण किया। अपने संबोधन सीएम योगी ने कहा कि युवा देश की ऊर्जा हैं। पहले युवा ऊर्जा के सामने पहचान का संकट था। अब कोरोना में भी युवा आनलाइन पढ़ाई और परीक्षा दे रहे हैं।

गिरगिट की बदल रहे रंगa

इसके आगे मुख्‍यमंत्री ने कहा कि पहले की सरकारों में आतंकी हमले होते थे और आतंकवादी भी गिरगिट की रंग तरह बदलते थे। ऐसे ही सपा के बबुआ भी बोल रहे हैं कि उनकी सरकार आती तो राम मंदिर बनवा देते। उन्‍हें सपने भी बहुत आ रहे थे। सत्‍ता में थे तब जवाहरबाग व मुजफ्फरनगर में दंगा करवा रहे थे। कार सेवकों पर गोली चलवा रहे थे। अब कम से कम माफी मांग लो। इन्‍हें देखकर गिरगिट भी शरमा जाएगा।

हमारी सरकार में नहीं हुआ कोई दंगा

जब सत्‍ता मिली थी तो इन्‍होंने पूरे प्रदेश को बेगाना बना दिया था। जब से हमारी सरकार आई है प्रदेश में कोई दंगा नहीं हुआ। दंगाई भी सहम गए हैं। गरीबों की संपत्ति कब्‍जाने वाले भी समझ गए हैं कि सरकार का बुलडोजर उनके लिए खड़ा है। लड़कियों के लिए खतरा बनने वालों को पता है कि उनका क्‍या हाल होगा। जो लोग कैराना का पलायन कराते थे वह आज सब्‍जी बेचने को मजबूर हैं। पहले अपराध नियंत्रण पर चर्चा ही नहीं होती है। अभी मैं कुछ दिन पहले गृह मंत्री के साथ आया था तो मां शाकभ्‍भरी विवि की वर्षों की लंबित मांग को पूरा किया।

सहारनपुर भी मेरे लिए अहम

मेरे लिए जितना लखनऊ उतना ही सहारनपुर। पहले की सरकारें आतंकियों से मुकदमा वापस लेती थी हम आतंकवादियों को ठोंकने ने लिए एटीएस सेंटर बना रहे हैं। इस सेंटर में 56 कमांडो हमेशा आतंकियों का काम तमाम करने के लिए तैयार रहेंगे। विवि पहले भी बन सकता था, लेकिन पिछली सरकारों ने पहल नहीं की। सहारनपुर का मेडिकल कालेज जो कांशीराम के नाम पर था पिछली सरकार ने उसका नाम ही बदल दिया। डबल इंजन की सरकार डबल डोज का काम करती है। आज जो पैसा गरीबों के मकान बनाने, एटीएस सेंटर बनाने, विवि में खर्च हो रहा है, पहले कहां जाता था। अब हमें दीवार तोड़कर गड्डियां निकालनी पड़ रही ह

माफिया पर कार्रवाई पर उन्‍हें होती है पीड़ा

उनकी पीड़ा तो माफिया के साथ है। जब माफिया पर कार्रवाई होती है तब इनको पीड़ा होती है। राम मंदिर का निर्माण होता है, कांवड़ चलती है तब इनको पीड़ा होती है। हमने जो कहा वह करके दिखा दिया। हमने विकास के साथ ही सुरक्षा को भी आगे बढ़ाया। जो राम भक्‍त पर गोलियां चलवाते थे क्‍या वह राम मंदिर बनवाते। जब बेटियों के साथ छेड़छाड़ होती थी तब बोलते थे लड़कों से गलती हो जाती है। अब गलती नहीं होती। बिना भेदभाव के सबको सुरक्षा दी जा रही है। जय श्रीराम के साथ सीएम योगी का संबोधन समाप्‍त हुआ।

जानिए : क्या है एटीएस कमांडों ट्रेनिंग सेंटर

योगी सरकार ने सहारनपुर के देवबंद में एटीएस कमांडो ट्रेनिंग सेंटर की स्थापना के लिए दो हजार वर्ग मीटर जमीन अलाट की है। देवबंद उत्तराखंड और हरियाणा की सीमा के करीब होने की वजह से भी यह सेंटर बेहद अहम है क्योंकि अक्सर यहां संदिग्ध आतंकी गतिविधियों के मामले सामने आते रहे हैं। देवबंद में स्थापित होने जा रहे इस एटीएस कमांडो ट्रेनिंग सेंटर से देवबंद, सहारनपुर, मेरठ तक का एरिया कवर हो सकेगा। मेरठ में भी एटीएस की स्वान टीम पहले से तैनात है. इसके अलावा एटीएस की एक टीम नोएडा में हर वक्त रहती है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में खासकर संदिग्ध आतंकियों पर नजर रखने और उनके छानबीन में इस सेंटर की अहम भूमिका होगी। इस कमांडो ट्रेनिंग सेंटर में एक बार में 150 कमांडो ट्रेनिंग लेंगे। 55 ट्रेंड कमांडो हमेशा मौजूद रहेंगे। ट्रेनिंग देने के लिए 15 आइपीएस अफसरों की तैनाती की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button