ब्रेकिंग
कोई टॉप वकील, कोई इतिहासकार तो कोई रहा विदेश सचिव… कौन-कौन हैं राज्यसभा के लिए मनोनीत 4 सदस्य स्कूल में पढ़ाया-हमले में दोनों पैर गंवाए… जानें कौन हैं राज्यसभा के लिए मनोनीत होने वाले सदानंदन मा... भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की ISS से वापसी का काउंटडाउन शुरू, परिवार में खुशी की लहर, मात... पहाड़ या गुफा नहीं… कुएं के अंदर बना मंदिर, हर रोज होती है अनोखे ढंग से पूजा कांवड़ रूट के ढाबों पर QR कोड जरूरी वाले आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती, 15 जुलाई को होगी सुनवाई मैंने अपनी मर्जी से इस्लाम कबूला है… मुस्लिम लड़के से इश्क के बाद लड़की ने बनाया वीडियो, खोले ये राज आकर ठीक कर दू्ंगा… बांदा BJP विधायक ने SDM को को धमकाया, जानें क्यों भड़के MLA केस वापस लो… गर्भवती पत्नी नहीं मानी, गुस्से में पति ने उठाया चाकू और कर दिया हमला बिहारः SIR प्रक्रिया के तहत बड़ी संख्या में नेपाली और बांग्लादेशी लोगों के पास से मिले आधार, राशन और... बच्चे के सिर पर तानी पिस्टल, धमकाकर उतरवा लिए सारे गहने, फिर बैग छोड़कर हुए फरार
देश

मेरठ व झांसी के बाद बरेली में भी कांग्रेस की मैराथन दौड़ में अव्यवस्था, भगदड़ में दबीं कई लड़कियां

बरेली। उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ थीम पर आयोजित की जा रही कांग्रेस की मैराथन लगातार अव्यवस्था का शिकार हो रही है।

मेरठ और झांसी के बाद मंगलवार को बरेली में आयोजित कांग्रेस की इस मैराथन दौड़ में भगदड़ मचने से कई लड़कियां दब गईं। इसके साथ ही इसका शुभारंभ करने अभिनेत्री काम्या पंजाबी और बिजिंग ओलिंपिक में कांस्य पदक विजेता मुक्केबाज बिजेन्दर सिंह के ना पहुंचने से भी लोग काफी निराश थे।

बरेली में मंगलवार को कांग्रेस ने लड़की हूं लड़ सकती हूं थीम पर मैराथन का आयोजन किया। इसमें भगदड़ मचने से आठ प्रतिभागी चोटिल हो गईं। मैराथन शुरू हुई तो बिशप मंडल इंटर कालेज का गेट छोटा पड़ गया। यहां पर लोगों के आगे निकलने की अफरातफरी में आठ प्रतिभागी चोटिल हो गईं। उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया। पांच किमी मैराथन में विनीता प्रथम स्थान पर रहीं।

शेरगढ़ की विनीता गुर्जर ने अगली प्रतियोगिता जीत ली है। इसमें नेशनल शूटर पूनम पंडित ने छात्राओं का उत्साह बढ़ाया। पार्टी की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत्र भी शूटर पूनम पंडित के साथ थीं। अभिनेत्री काम्या पंजाबी तथा ओलिंपिंक में पदक विजेता कांग्रेस के नेता मुक्केबाज बिजेन्दर सिंह ने इसमें ना पहुंचने से प्रतिभागी काफी निराशा भी थे। कांग्रेस की यह मैराथन विशप मंडल इंटर कालेज से शुरु होकर पटेल चौक से कालीबाड़ी, श्यामगंज चौराहा, विकास भवन, गांधी उद्यान से चौकी चौराहा होते हुए बिशप मंडल इंटर कालेज पर समाप्त हुई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button