नवोदय विद्यालय के छात्रों ने कमरे में बंद होकर शुरु किया भूख हड़ताल, मौके पर पहुंचे उप जिलाधिकारी

बलरामपुर: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्रों ने प्रधानाचार्य के कथित दुर्व्यवहार से नाराज होकर खुद को एक कमरे में बंद कर अनशन शुरू कर दिया है। सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि बच्चों ने गुणवत्ताविहीन खाना दिए जाने और प्रधानाचार्य पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए यह अनशन शुरू किया। छात्रों ने पिछले 24 घंटे से खाना नहीं खाया है और खुद को एक बड़े हॉल में बंद कर लिया है।
वहीं, छात्रों के अनशन की बात सामने आने पर जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस), उप जिलाधिकारी (एसडीएम) और क्षेत्राधिकारी (सीओ) सहित भारी संख्या में पुलिस बल नवोदय विद्यालय पहुंचे और छात्रों को मनाने का प्रयास किए। जिला विद्यालय निरीक्षक गोविंद राम ने मंगलवार को बताया कि छात्रों को समझाने की कोशिश की जा रही है तथा मामले की जांच भी की जा रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही समाधान निकाल लिया जाएगा।