ब्रेकिंग
भीमगढ़ बांध के गेट आज दोपहर खुलेंगे, वैनगंगा नदी का जलस्तर बढ़ने की संभावना सोती रही बिहार पुलिस, 5 लोगों को जिंदा जलाकर मारा…भनक तक नहीं लगी; पूर्णिया कांड से खाकी पर उठे सवाल सिवनी में भारी बारिश के चलते कल सभी स्कूल बंद रहेंगे सिवनी में भारी बारिश का कहर: वैनगंगा और सागर नदियां उफान पर, कई मार्ग अवरुद्ध लॉटरी के 'खेल' में फंसीं दो बहनें, शर्मिंदगी के चलते जहर खाया; एक की मौत, दूसरी का इलाज जारी यूपी-नोएडावालों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, जेवर एयरपोर्ट से पहली उड़ान की तारीख फाइनल! खालिस्तानी आतंकी हैप्पी पासिया पंजाब में 14 आतंकी हमलों का जिम्मेदार, अब अमेरिका से लाने की तैयारी त... जन सुराज में शामिल हुए मशहूर यूट्यूबर मनीष कश्यप, प्रशांत किशोर की मौजूदगी में थामा पार्टी का दामन एक सांसद अपने संसदीय क्षेत्र के लिए क्या-क्या कर सकता है? मंडी को ऐसे राहत पहुंचा सकती हैं कंगना रनौ... हिंदी VS मराठी मुद्दा बिहार चुनाव के लिए है… रोहित पवार का BJP पर आरोप
मध्यप्रदेश

कठिन अनुशासन और डाइट चार्ट के जरिए 13 वर्ष के यशवर्धन चौहान बने रन मशीन

इंदौर। मात्र 13 साल की उम्र में रनों का अंबार लगाने वाले चंबल के यशवर्धन चौहान की सफलता की चर्चा देशभर में है। मगर यह सफलता तश्तरी में परोसकर नहीं मिली। खुद यशवर्धन और उनके कोच इसके लिए सिर्फ अभ्यास ही नहीं, खानपान और व्यायाम पर भी खास ध्यान देते हैं। अब यशवर्धन की सफलता के बाद मप्र क्रिकेट संगठन (एमपीसीए) भी जूनियर क्रिकेट के प्रति और भी ज्यादा सजग हो गया है। यशवर्धन के प्रदर्शन से चंबल की टीम ने एडब्ल्यू कनमड़ीकर ट्राफी के मुकाबले में इंदौर को पराजित कर फाइनल में कदम रखा। यशवर्धन ने बताया कि मैं बल्लेबाजी की तकनीक के साथ अपनी फिटनेस और डाइट पर पूरा ध्यान देता हूं। मेरे कोच नावेद खान और लवकेश चौधरी ने डाइट चार्ट बनाया है।

पौष्टिक चीजें ज्यादा खाता हूं, जिनमें प्रोटीन हो। सुबह मम्मी स्प्राउट्स टिफिन में रखकर देती हैं। हल्के अभ्यास के बाद यही नाश्ता होता है। इसके बाद दिन में आधा लीटर दूध, केले, अंडे आदि भी खाता हूं। शारीरिक व्यायाम करने के बाद डाइट लेता हूं क्योंकि तब शरीर को ऊर्जा की ज्यादा जरूरत होती है। मेरे भोजन में सोयाबीन और दाल की मात्रा ज्यादा होती है। चंबल के कोच नावेद बताते हैं, खिलाड़ियों के लिए फिटनेस महत्वपूर्ण है। बल्लेबाजी करते समय शरीर में ऊर्जा भी होना चाहिए। इसलिए हमने डाइट चार्ट बनाया है। यशवर्धन अनुशासित है। वह डाइट चार्ट का पूरा पालन करता है।

चंबल ने इंदौर को पारी और 318 रन से हराया

चंबल की टीम ने इंदौर में खेले गए मैच में मेजबान टीम को पारी और 318 रनों से हराया। सोमवार को मैच के आखिरी दिन फालोआन खेलते हुए इंदौर की पारी 105 रनों पर सिमटी। चंबल के पहली पारी में 599 रनों के जवाब में इंदौर की पहली पारी 177 रनों पर सिमटी थी।

रनों की भूख ने प्रभावित किया

मध्य प्रदेश के मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित ने बताया कि यशवर्धन में रनों की जो भूख है, वह प्रभावित करती है। वह दिनभर मैदान पर खड़ा रहता है, लगातार गेंदों का सामना करता है। वह अपनी उम्र के सभी बच्चों के लिए प्रेरणास्रोत है। मप्र के अन्य खिलाड़ी भी हमारे लिए प्राथमिकता में हैं। 13 साल के बच्चों के लिए बोर्ड के टूर्नामेंट नहीं होते। अभी जो टूर्नामेंट चल रहा है, उसके बाद अकादमी के लिए खिलाड़ियों का चयन होगा। वहां हम यशवर्धन सहित अन्य खिलाड़ियों का हुनर निखारने के प्रयास करेंगे।

एमपीसीए की अकादमी में तराशे जाएंगे खिलाड़ी

मध्य प्रदेश क्रिकेट संगठन के सचिव संजीव राव ने बताया कि जूनियर खिलाड़ियों ने प्रदर्शन से प्रभावित किया है। हम एमपीसीए की अकादमी में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को विशेष ट्रेनिंग देते हैं। यहां खिलाड़ियों के रहने, भोजन और कोचिंग की विशेष व्यवस्था होती है। अकादमी के लिए चयनकर्ता खिलाड़ियों को चुनते हैं। इसके बाद इनकी तकनीक में सुधार किया जाता है। यशवर्धन बहुत प्रतिभाशाली है। अभी टूर्नामेंट चल रहे हैं, इसके बाद चयन करेंगे।

Related Articles

Back to top button