ब्रेकिंग
भीमगढ़ बांध के गेट आज दोपहर खुलेंगे, वैनगंगा नदी का जलस्तर बढ़ने की संभावना सोती रही बिहार पुलिस, 5 लोगों को जिंदा जलाकर मारा…भनक तक नहीं लगी; पूर्णिया कांड से खाकी पर उठे सवाल सिवनी में भारी बारिश के चलते कल सभी स्कूल बंद रहेंगे सिवनी में भारी बारिश का कहर: वैनगंगा और सागर नदियां उफान पर, कई मार्ग अवरुद्ध लॉटरी के 'खेल' में फंसीं दो बहनें, शर्मिंदगी के चलते जहर खाया; एक की मौत, दूसरी का इलाज जारी यूपी-नोएडावालों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, जेवर एयरपोर्ट से पहली उड़ान की तारीख फाइनल! खालिस्तानी आतंकी हैप्पी पासिया पंजाब में 14 आतंकी हमलों का जिम्मेदार, अब अमेरिका से लाने की तैयारी त... जन सुराज में शामिल हुए मशहूर यूट्यूबर मनीष कश्यप, प्रशांत किशोर की मौजूदगी में थामा पार्टी का दामन एक सांसद अपने संसदीय क्षेत्र के लिए क्या-क्या कर सकता है? मंडी को ऐसे राहत पहुंचा सकती हैं कंगना रनौ... हिंदी VS मराठी मुद्दा बिहार चुनाव के लिए है… रोहित पवार का BJP पर आरोप
मध्यप्रदेश

भोपाल में मासूम बच्ची पर आवारा कुत्तों के हमले को लेकर हाईकोर्ट सख्त, सरकार से मांगा जवाब

जबलपुर: भोपाल में तीन साल की मासूम बच्ची को खूंखार आवारा कुत्तों द्वारा घेरकर नोचने की घटना पर सोमवार को चीफ जस्टिस रवि मलिमठ व जस्टिस पुरुषेन्द्र कौरव की डिवीजन बेंच ने राज्य सरकार के मुख्य सचिव, गृह व नगरीय प्रशासन विभाग सचिव, भोपाल कलेक्टर व नगर निगम भोपाल को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। अगली सुनवाई 18 फरवरी नियत की गई है। घटना 1 जनवरी 2022 की शाम सवा चार बजे की  है। भोपाल के बागसेवनिया थानांतर्गत कवर्ड कैंपस में निर्माणाधीन मकान में बच्ची के पिता राजेश बंसल मजदूरी करते हैं। 1 जनवरी की शाम उनकी बेटी गुड्‌डी घर के बाहर खेल रही थी कि तभी 5 कुत्ते वहां पहुंच गए और बच्ची पर हमला कर दिया।

वह दौड़कर वहां से जाने लगी कि कुत्तों के झुंड ने उसे घेर लिया और नोचने लगे। 12 सेकंड तक कुत्ते बच्ची को नोचते रहे। इसका एक रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो भी सामने आया, जो सीसीटीवी कैमरे के जरिए रिकॉर्ड हुआ था। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि बच्ची पर कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया। वह इधर-उधर भाग रही थी और कुत्ते उसे नोच रहे थे। तभी बच्ची गिर जाती है और कुत्ते उसे बुरी तरह नोचने लगते हैं। गनिमत यह रही कि एक युवक वहां पहुंच गया और उसने पत्थर मारकर कुत्तों को भगा दिया। हालांकि कुत्तों ने गुड्डी को बुरी तरह लहूलुहान कर दिया था। बच्ची के सिर, कान और हाथ में गहरे घाव हुए। चेहरे के साथ ही पेट, कमर और कंधे पर भी चोट लगी। घायल गुड्डी को जेपी अस्पताल ले जाया गया। जहां से उसे हमीदिया अस्पताल रेफर किया गया। वहां से इलाज के बाद घर भेजा गया।

Related Articles

Back to top button