ब्रेकिंग
सिवनी पुलिस की जुए पर बड़ी कार्रवाई: डुंडासिवनी में दो जुआ फड़ पर छापा, 8 जुआरी गिरफ्तार, ₹44,000 का... सिवनी पुलिस का 'हरियाली महोत्सव': पुलिस लाइन में 70 से अधिक पौधे लगाए गए बरघाट पुलिस की बड़ी कार्रवाई: गौवंश वध कर मांस बेचने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, एक फरार सिवनी में नशे का बढ़ता जाल: ड्रग्स का गढ़ बनता शहर, युवा गिरफ्त में, प्रशासन पर सवाल! गेम डाउनलोड करते ही जिंदगी हुई हैक, ऑनलाइन गेमिंग बना साइबर अपराधियों का नया अड्डा ऑनलाइन गेमिंग: मन... सच बोलने की सज़ा: जब पत्रकारिता निशाने पर हो फर्जी तरीके से राशन कार्ड बनवाकर लिया सरकारी लाभ, CM धामी का सख्त एक्शन, 2 एफआईआर दर्ज इंग्लैंड को बचा लेगी बारिश या टीम इंडिया रचेगी इतिहास? जानें बर्मिंघम के मौसम का मिजाज इंडिया जान चुका है… कपिल शर्मा के शो में युजवेंद्र चहल ने RJ महवश संग कंफर्म किया रिश्ता! देवशयनी एकादशी के दिन जरूर पढ़ें यह व्रत कथा, हर इच्छा हो जाएगी पूरी!
मध्यप्रदेश

सारा अली खान संग विक्की कौशल आज फिर इंदौर की सड़कों पर

इंदौर। फिल्म अभिनेतत्री सारा अली खान और अभिनेता विक्की कौशल आज फिर इंदौर की सड़कों पर नजर आ रहे हैं। आज दोनों इंदौर शहर के बड़ा गणपति मंदिर क्षेत्र और सरवटे बस स्टेंड के पास फिल्म लुका छुपी 2 के लिए शूटिंग कर रहे हैं। देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में शूटिंग करने के दौरान उन्हें अलग ही आनंद आ रहा है। शहर के लोगों में भी सारा और विक्की को देखने के लिए बहुत उत्सुकता नजर आ रही है। शूटिंग के दौरान आस-पास लोगों की भीड़ जमा हो गई है। इसके पहले शूटिंग में सारा अली खान विक्की कौशल के साथ बाइक पर घूमती नजर आई थीं। यह दृश्य इंदौर के जवाहर मार्ग इलाके में फिल्माया गया था। सारा साड़ी पहने एक अलग ही लुक में नजर आ रही हैं। लुका छुपी 2 फिल्म में उनका किरदार एक टीचर का है, फिल्म में उनके द्वारा बच्चों को पढ़ाने के दृश्य भी इंदौर में ही फिल्माए गए हैं।

फिल्म लुका छुपी 2 के लिए सारा अली खान और विक्की कौशल इंदौर के अलग-अलग स्थानों पर शूटिंग कर रहे हैं। शूटिंग ज्यादातर शहर के सबसे पुराने इलाकों और बाजारों में की गई है। सारा और विक्की यहां पिछले कई से फिल्म की शूटिंग के लिए बार-बार इंदौर आ रहे हैं, यहां शूटिंग का काम खत्म होने के बाद वे वापस मुंबई चले जाते हैं।

सारा अली खान सबसे पहले जब इंदौर में शूटिंग करने आईं थी तो वे यहां कुछ देर रुककर उज्जैन के महाकाल मंदिर पहुंची थी, वहां महाकाल के दर्शन कर वे वापस शूटिंग के लिए लौंटी। फिल्म केदारनाथ से अपने अभिनय के लिए चर्चा में आई सारा फिल्म रिलीज होने के बाद भी केदारनाथ के दर्शन करने जाती हैं।

Related Articles

Back to top button