ब्रेकिंग
सिवनी पुलिस की जुए पर बड़ी कार्रवाई: डुंडासिवनी में दो जुआ फड़ पर छापा, 8 जुआरी गिरफ्तार, ₹44,000 का... सिवनी पुलिस का 'हरियाली महोत्सव': पुलिस लाइन में 70 से अधिक पौधे लगाए गए बरघाट पुलिस की बड़ी कार्रवाई: गौवंश वध कर मांस बेचने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, एक फरार सिवनी में नशे का बढ़ता जाल: ड्रग्स का गढ़ बनता शहर, युवा गिरफ्त में, प्रशासन पर सवाल! गेम डाउनलोड करते ही जिंदगी हुई हैक, ऑनलाइन गेमिंग बना साइबर अपराधियों का नया अड्डा ऑनलाइन गेमिंग: मन... सच बोलने की सज़ा: जब पत्रकारिता निशाने पर हो फर्जी तरीके से राशन कार्ड बनवाकर लिया सरकारी लाभ, CM धामी का सख्त एक्शन, 2 एफआईआर दर्ज इंग्लैंड को बचा लेगी बारिश या टीम इंडिया रचेगी इतिहास? जानें बर्मिंघम के मौसम का मिजाज इंडिया जान चुका है… कपिल शर्मा के शो में युजवेंद्र चहल ने RJ महवश संग कंफर्म किया रिश्ता! देवशयनी एकादशी के दिन जरूर पढ़ें यह व्रत कथा, हर इच्छा हो जाएगी पूरी!
मध्यप्रदेश

मां मेरा क्या कसूर था? ये सवाल है एक दिन की बच्ची का जिसे कलयुगी मां ने झाड़ियों में फेंक दिया

इंदौर: इंदौर शहर जहां एक तरफ नए साल के जश्न में डूबा हुआ था। वही 31 फ़स्ट की रात एक निर्दयी मां ने अपने दिल के टुकड़े एक दिन की बच्ची को लसूड़िया थाना क्षेत्र के तुलसीनगर की झाड़ियों फेंक कर फरार हो गईं। पड़ोस के रहने वाले दो भाइयों की सूझबूझ से एक दिन की नवजात बच्ची को एक नया जीवन मिला। फिलहाल बच्ची स्वस्थ है और डॉक्टरों की देखरेख में है। वही पुलिस अब इस बच्ची की निर्दयी मां की तलाश कर रही है।

घोर कलयुग…एक दिन की बच्ची को निर्दयी मां ने फेंका झाड़ियो में…100 डायल के आरक्षकों की सूझबूझ से बची बच्ची की जान…दरसअल इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र के तुलसी नगर के पास झाड़ियों में एक दिन की नवजात बच्ची के रोने की आवाज लगातार आ रही थी। वही उधर से गुजर रहे दो युवकों ने जब नवजात बच्ची की रोने की आवाज सुनी और जाकर देखा तो झाड़ियों में एक नवजात बच्ची जिसकी उम्र मुश्किल से 1 दिन की ही रही होगी।

युवक ने जब पास में जाकर देखा तो इतनी ठंड में नवजात बच्ची जिसके शरीर पर एक भी कपड़ा नहीं था और बच्ची के शरीर के ऊपर एक फूलों की माला चढ़ी हुई थी। संभवतः निर्दयी मां ने नवजात को मरी हुई समझ कर झाड़ियों में फेंका होगा। वही दोनों भाइयों ने तुरंत डायल 100 पर कॉल किया। डायल 100 के दोनों आरक्षकों के साथ मिलकर दोनों युवकों ने नवजात को एमवाय हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। जहां नवजात बच्ची का डॉक्टरों की देख रेख में इलाज चल रहा है। लसूड़िया पुलिस अब नवजात के परिजनों की तलाश कर रही है।

Related Articles

Back to top button